निजामाबाद के नई सड़क स्थित महादेव स्वीट्स एवं फास्ट फूड का हुआ शुभारंभ

आजमगढ़। निजामाबाद के नई सड़क स्थित महादेव स्वीट्स एवं फास्ट फूड का शुभारंभ सोमवार को पूर्व प्रधान ओम प्रकाश राय द्वारा किया गया।
इस मौके पर ओमप्रकाश राय ने कहा कि निजामाबाद क्षेत्र के लिए इस तरह के प्रतिष्ठान की सख्त आवश्यकता था। जिसके लिए प्रोपराइटर की जितनी प्रशंसा किया जाए कम है।
आंगतुकों का स्वागत करते हुए प्रोपराइटर प्रवीण कुमार राय व अरूण कुमार राय ने बताया कि हमारे यहां शुद्ध लजीज मिठाईयां एवं फास्ट फूड उपलब्ध है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि शादी विवाह व खास अवसरों के लिए आर्डर भी बुक किया जाता है। इस अवसर पर ओमप्रकाश राय, सतीश राय, धीरज राय, रंजीत, सुरेश, अमित राय आदि मौजूद रहे।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot