राजा निषादराज गुह्य जी की जयंती पर सपा नेताओं व पदाधिकारियों ने उनके चित्रों पर माल्यार्पण के दी श्रद्धांजलि

आजमगढ़। सपा कार्यालय पर ऋषि-मुनियों में श्रेष्ठ महर्षि कश्यप एवं श्रंगवेरपुर के राजा निषादराज गुह्य जी की जयंती पर पार्टी नेताओं व पदाधिकारियों ने उनके चित्रों पर माल्यार्पण किया तथा गोष्ठी आयोजित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की गयी।
गोष्ठी की अध्यक्षता नि0जिलाध्यक्ष हवलदार यादव व संचालन महासचिव हरिप्रसाद दूबे ने किया।
पार्टी के वरिष्ठ नेता बलिहारी बाबू ने कहा कि राजा निषाद गुह्यराज अपनी ताकत बनाकर अन्याय के विरूद्ध लड़ते थे। लेकिन उनकी कौम के लोग वर्षाें से शोषण का शिकार हो रहे हैं। भाजपा सरकार ने इलाहाबाद में निषाद समाज के बसेरों को ढहाकर हटा दिया। उनको नौकरियों में आरक्षण से वंचित किया जा रहा है।
पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक आलमबदी आजमी, डा0संग्राम यादव ने कहा कि सत्ता के इशारे पर प्रशासन व पुलिस सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है। फर्जी मुकदमों में फॅसाया जा रहा है।
नि0जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि प्रशासन व पुलिस द्वारा की जा रही दमनात्मक कार्यवाई को लेकर सपा के पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, कमिश्नर, डी0आई0जी0, डी0एम0, एस0पी0 को इस सम्बन्ध में अवगत करायेगा। यदि ऐसी कार्यवाई पर रोक नहीं लगी तो सपा दमन व अत्याचार का मुकाबला करेगी।
कार्यक्रम में पूर्व सांसद रमाकान्त यादव, नन्दकिशोर यादव, दरोगा प्रसाद सरोज, पूर्व मंत्री चन्द्रदेव राम यादव, डा0रामदुलार राजभर, पूर्व एम0एल0सी0 कमला प्रसाद यादव, पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह यादव, बेचई सरोज, रामजग राम, बृजलाल सोनकर, जयराम सिंह पटेल, अखिलेश यादव, पूर्व मंत्री विद्या चैधरी, रमेंश निषाद, चन्द्रिका निषाद, विनित राय, डा0अभिषेक राय, सिंगारी गौतम, गुड्डी देवी, किरन श्रीवास्तव, रागिनी सिंह, सुनीता उपाध्याय, शशिकला सिंह, प्रदीप यादव, हंसराज यादव, देवनाथ साहू आदि उपस्थित थे।