संवाददाता- उमेश राय, बरदह
आजमगढ़ ठेकमा विकासखंड अंतर्गत सराय मोहन ग्राम स्थित वीर बिरसा मुंडा मानव संसाधन केंद्र पर जिला संयुक्त विकास आयुक्त प्रभुनाथ वर्मा पहुंचकर वनवासी समाज की महिलाओं एवं बच्चों का हालचाल लिया और वनवासी समाज की समस्या का हाल लिया और आश्वासन दिया कि जल्द ही गांव में जितनी भी समस्या है वह जल्द ही दूर हो जाएगी|
जिला संयुक्त विकास आयुक्त प्रभुनाथ वर्मा वीर बिरसा मुंडा मानव संसाधन केंद्र पर पहुंचकर बच्चों पढ़ाई करते देख काफी खुशी जाहिर की और उन्होंने कहा कि वनवासी समाज को जागरूक कर शिक्षा के प्रति बच्चों को प्रेरित करना बड़ा ही सराहनीय कार्य है और बीडीओ ठेकमा पीसी राम को सराहनीय कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की वही वनवासी समाज की महिलाओं से समूह की जानकारी भी ली समूह में मिल रहे रुपये को व्यापार में लगाने का निर्देश महिलाओ को दिया और वही कुछ महिलाओं ने पेंशन शौचालय कुछ लोगो को नही मिलने की बात कही तो उन्होंने वीडियो ठेकमा को निर्देश दिया कि समस्या का जल्द ही समाधान होना चाहिए|