रिपोर्ट-काजिम अब्बास,जौनपुर
काशी गोमती संयुक्त ग्रमीण बैंक लूटने के नियत से छत पर चोरी करने पहुँचे चोर को ग्रामीणो ने पकड़ लिया चोर के पास से पिस्टल और आरी कटर बरामद किया ग्रामीणो ने चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर उसके हाथ पैर बांधकर जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया ग्रामीणो ने चोर की पिटाई का विडियो भी वारयल कर दिया पुलिस मामले की जांच में जुटी है यह घटना है सिकरारा थाना क्षेत्र के खपरहा बाजार का|