अन्य प्रदेशों से आने वाले व्यक्तियों, होम आइसोलेशन में रहने वाले तथा संदिग्ध व्यक्तियों की सूची बनाकर गूगल शीट पर अपडेट किया जाय – सीडीओ

आजमगढ़ 16 अप्रैल– मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि आशा बहु, आंगनवाड़ी सचिव एवं ग्राम चैकीदारों को कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए तत्काल सक्रिय कर दिया जाय। उन्होने कहा कि अन्य प्रदेशों से आने वाले व्यक्तियों, होम आइसोलेशन में रहने वाले तथा संदिग्ध व्यक्तियों की सूची बनाकर तत्काल संबंधित अधिकारियों से मिलकर गूगल शीट पर अपडेट करा दें।
मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला ने आज जीजीआईसी आजमगढ़ में स्थित कोविड-19 इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के सभागार में कोविड-19 की समीक्षा करते हुए उक्त निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों एवं नगर पालिका/नगर पंचायतों में अन्य प्रदेशों से आने वाले व्यक्तियों की सैम्पलिंग, टेस्टिंग व स्कैनिंग शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाय। उन्होने कहा कि प्रत्येक गांव में एक व्यक्ति बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूची बनाकर अपडेट करता रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि नगर पालिका/नगर पंचायतों में भी निगरानी समितियों को सक्रिय कर दिया जाये। उन्होने कहा कि स्कूलों एवं होम आइसोलेशन में रहने वालों की सूची गूगल शीट पर अपलोड करायें। श्री शुक्ला ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोविड के बढ़ते हुए संक्रमण को ध्यान में रखकर लगातार सैम्पलिंग एवं टेस्टिंग पर जोर दिया जाये।
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त जनपद वासियों से अपील किया है कि सभी लोग कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करें, बहुत ही आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें तथा मास्क अवश्य लगायें और 2 गज की दूरी बनाये रखें।
उन्होने बताया कि कोविड कन्ट्रोल रूम में टोल फ्री नम्बर- 18008896734 लगाया गया है। इस नम्बर पर कोई भी व्यक्ति सम्पर्क कर गैर प्रांतों से आने वाले व्यक्तियों की सूचना दे सकता है। इसी के साथ ही लैण्ड लाइन नम्बर- 05462-356039, 356040, 356041, 356044 पर भी सम्पर्क कर सूचना दे सकता है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक सुधीर जायसवाल, सीएमओ डॉ0 एके मिश्रा, डिप्टी सीएमओ डाॅ0 वाईके राय, डीसी एनआरएलएम बीके मोहन, बीएसए अम्ब्रीश कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।