दबंगो ने दिल्ली में रहने वाले पत्रकार का पेड़ काटा

ब्यूरो, आजमगढ़

फूलपुर थाना क्षेत्र के दुबैठा (चककमरअली) गाँव के नहर बिभाग का सरकारी कर्मचारी अरविंद राय बिना किसी पुछ-ताछ के 70 साल पुराना सीसम को पेड़ कटवा लिया हैं। प्रात जानकारी के अनुसार पता चला कि संजय राय पत्रकार का पेड़ है। वे राष्ट्रीय व्यूरो प्रमुख आज हिन्दी दैनिक दिल्ली के व्यूरों चीफ हैं। इनका पूरा परिवार दिल्ली रहता है, मौके फायदा पाकर रात करीब 12 बजे सीसम का पेड़ काट लिया जिसकी भनक पुलिस को भी नहीं लगी, पीड़ित पत्रकार को जान से मारने की धमकी भी दी गई जिसकी सूचना जिले के कप्तान, कोतवाली फूलपुर प्रभारी निरीक्षक सहित जिले के आला अधिकारियों को प्रार्थना पत्र के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot