बनौरामैनाथपट्टी के नवनिर्वाचित प्रधान रामानंद यादव की मौत

अजमतगढ़ || जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बनौरामैनाथपट्टी के नवनिर्वाचित प्रधान की वाराणसी के एक निजी अस्पताल में गुरुवार को मौत हो गई । चुनाव के दिन ही उनको हार्ट अटैक हो गया था।
रामानंद यादव 56 वर्ष पुत्र स्वर्गीय मंगल यादव अजमतगढ़ ब्लॉक के बनौरामैनाथपट्टी ग्राम सभा के प्रधान चुने गए थे । वहीं एक प्रत्याशी लक्षिराम यादव की पहले ही मौत हो गई थी। जिससे 19 अप्रैल को मतदान ना होकर वहां पर 29 अप्रैल को मतदान हुआ । 29 अप्रैल को ही सुबह 10:00 बजे के लगभग रामानंद यादव को दिल का दौरा पड़ गया । जहां उनके स्वजन तत्काल उनको लेकर जिला अस्पताल पहुंचे फिर वहां से आगे ले जाकर वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। दिल का दौरा पड़ने की वजह से बताया गया कि उनको ब्रेन हेमरेज की शिकायत हो गई थी दिमाग में कोई नस फट गई थी।पक्षघात भी हो गया था ।बायीं तरफ के कोई भी अंग काम नहीं कर रहे थे।इस बीच इलाज के दौरान गुरुवार को वाराणसी के निजी अस्पताल में लगभग 11बजे दिन उनकी मौत हो गयी। वे प्रधान पद के लिए 185 मतों से विजई घोषित हुए थे। बनौरा मैंनाथ पट्टी में कुल 1643 मत पढ़ा था ।जिसमें से 665 मत इनको मिला था । मृतक नवनिर्वाचित प्रधान के दो पुत्र और दो पुत्रियां रहे पुत्र पंकज व अंगद दो पुत्री रेनू व सोनू पत्नी अनीता का रो रोकर बुरा हाल है नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान रामानंद यादव विगत कई बाहर से ग्राम पंचायत ग्राम प्रधान पद के लिए चुनाव लड़े रहे थे। इस बार उनको सफलता मिली। परंतु प्रमाण पत्र नहीं मिल सका और नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की मौत हो गई वही बनौरामैनाथपट्टी व आसपास के गाँव के लोगों में काफी दुख व्याप्त है। लोगों ने कहा कि वे हँसमुख स्वभाव के और मिलनसार व्यक्ति थे।