एसपी के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई, कालाबजारी को जा रहे 68 आक्सीजन सिलेंडर बरामद, एक गिरफ्तार

थाना कन्धरापुर
आक्सीजन सिलिण्डरों की कालाबजारी का पर्दाफास, 68 आक्सीजन सिलिण्डर के साथ एक गिरफ्तार
दिनांक 07.05.2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में औषधि निरीक्षक आजमगढ़ के साथ व0उ0नि0 कैलाश सिंह यादव, का0 नीरज खरवार, का0 भवानीदीन तथा म0का0 रंजना सिंह के साथ कोविड-19 लाकडाउन का पालन अनुपालन व आक्सीजन व रेमडेसिवर की कालाबाजारी में मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर आक्सीजन सिलेण्डर के कालाबाजारी करने वाले अभियुक्त रिजवान अहमद पुत्र गफुर मोहम्मद निवासी ग्राम मोर्चा मुजफ्फरपुर थाना कन्धरापुर आजमगढ़ को ग्राम मोर्चा मुजफ्फरपुर के रोड पर समय करीब 18.00 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । अभियुक्त के कब्जे से 02 मैजिक गाड़ी से आक्सीजन के 52 D Type के तथा 16 B Type के सिलिण्डर द्वारा कालाबाजारी करने तथा कोविड-19 के गाइड लाइन का उलंघन करने तथा बरामदशुदा माल को वादी श्री अरविन्द कुमार औषधि निरीक्षक आजमगढ़ के द्वारा RD SONS GLOBAL PRIVATE LIMITED EKRAMPUR CHOKLNAMI AZAMGARH को जनहित में दिया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 54/2021 धारा 269/270/188 भादवि व 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम1955 व 3/4 महामारी अधिनियम व 52/53 आपदा प्रबन्ध अधि0 2005 पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
रिजवान अहमद पुत्र गफुर मोहम्मद निवासी ग्राम मोर्चा मुजफ्फरपुर थाना कन्धरापुर आजमगढ़
बरामदगी-
1. आक्सीजन के 52 D Type के तथा 16 B Type के सिलिण्डर
2. 02 मैजिक गाड़ी
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 54/2021 धारा 269/270/188 भादवि व 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम1955 व 3/4 महामारी अधिनियम व 52/53 आपदा प्रबन्ध अधि0 2005
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. व0उ0नि0 कैलाश सिंह यादव
2. का0 नीरज खरवार
3. का0 भवानीदीन
4. म0का0 रंजना सिंह