कोरोना कर्फ्यू में खुले शोरूम को प्रशासन ने किया सील, संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ 

शाहगंज (जौनपुर)। कोरोना कर्फ्यू के दौरान स्थानीय नगर के मुख्य मार्ग स्थित एक कपड़े के शोरूम पर प्रशासन ने छापा मारकर शोरूम को सील कर दिया। कोरोना कर्फ्यू के बावजूद शोरूम खुला हुआ था और उसमें दर्जनों कर्मचारी सहित लगभग दो सौ लोग खरीदारी करते मिले।दरअसल सीओ अंकित कुमार को कुछ दुकानदारों ने गोपनीय सूचना दी कि हम लोग अपनी दुकानें बंद किए हैं और कस्बे के प्रमुख व्यापारी बाहर से दुकान का शटर गिरा का अंदर ही अंदर हर दिन दुकान संचालित करते हैं।
रमजान और वैवाहिक कार्यक्रम के चलते खरीदारों की भारी भीड़ यहां जुटती है।पुलिस ने संचालक के विरुद्ध कोविड-19 उल्लंघन का मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्यवाई में जुटी है।
शुक्रवार को स्थानीय प्रशासन को सूचना मिली कि नगर के मुख्य मार्ग स्थित मनोज ड्रेसेज शोरूम खुला हुआ है जहां पर सैकड़ों की संख्या में लोग खरीददारी कर रहे हैं।उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने नायब तहसीलदार अमित सिंह क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह दल बल के साथ उक्त शोरूम पर छापेमारी किया।
छापेमारी के दौरान दर्जनों कर्मचारी सहित लगभग दो सौ लोग खरीदारी करते मिले।प्रशासन ने शोरूम को खाली कराकर शोरूम को सील कर दिया। दरअसल सीओ अंकित कुमार को कुछ दुकानदारों ने गोपनीय सूचना दी कि हम लोग अपनी दुकान बंद किए हैं और कस्बे के प्रमुख व्यापारी बाहर से दुकान का शटर गिराकर अंदर ही अंदर हर दिन दुकान संचालित करते हैं रमजान और वैवाहिक कार्यक्रमों के चलते खरीददारों की भारी भीड़ यहां जुटती है।जिस पर एसडीएम आदि के निर्देश पर छापेमारी की कार्यवाई किया गया।कोतवाली पुलिस ने संचालक के विरुद्ध कोविड-19 के प्रावधान के उल्लंघन की धारा में मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले की छानबीन में जुटी है।
इस संबंध में पूछे जाने पर नायब तहसीलदार अमित सिंह ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान खुले मनोज ड्रेसेस शोरूम को सील कर दिया गया है और संचालक के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।