गोरखपुर .. आज इस कोरोना महामारी और लाकडाऊन के वजय से व्यापारियों की हालत खराब हो रही है आटोमोबाइल एन्ड मशीनरी एशोसिएशन गोरखपुर के अध्यक्ष एवं नगर निगम के पूर्व उपसभापति सुरेन्द्र जायसवाल ने कहा कि ईद के बाद दुकान खोलने का समय निर्धारित कर व्यापारी यो के दुकानों को खोलने का आदेश नही मिला तथा सप्लाई का पास जारी नही हुआ तो बहुत से मजदूर भूखे मर जायेंगे सुरेन्द्र जायसवाल ने कहा कि व्यापारी कहा से बैक व्याज,विजली विल,जी.यस.टी.,नगर निगम का टेक्श तथा कर्मचारी वेतन कहा से देगा श्री जायसवाल ने कहा पिछले बार लाकडाऊन मे जिस तरह प्रशासन ने समय निर्धारित कर व्यापारी ओ को दुकान खोलने की अनुमति दी थीं और गाड़ी का पास जारी किया था उसी तरह वेवस्था बना कर सभी दुकानों को ईद बाद खुलवाने का कार्य करे ताकि मजदूरों को भोजन पानी,दवा उपलब्ध करा कर उनकु जान भूख मरी से बचाया जा सके। भवदीय सुरेन्द्र जायसवाल अध्यक्ष आटोमोबाइल एन्ड मशीनरी एशोसिएशन एव पूर्व उपसभापति नगर निगम गोरखपुर
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











