भारत की सबसे बड़ी मुस्लिम संस्था ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कोरोना महामारी के मद्देनजर जारी की अपील

दिल्ली- भारत की सबसे बड़ी मुस्लिम संस्था ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कोरोना महामारी के मद्देनजर अपील जारी की है.
बोर्ड ने कहा है कि जिंदगी और सेहत की सुरक्षा करना इस्लामी अमल है और उसका नियम ईद के मौके पर भी लागू होता है।

1. ईद के अवसर से दुकानों पर भीड़ न लगाएं बल्कि सादगी के साथ त्योहार मनाने की कोशिश करें.

2. ईद की नमाज में भी भीड़भाड़ से सावधानी बरती जाए और कोशिश करें कि कम लोगों की जमात बने.

3. ईद की नमाज में दो कतारों के बीच एक कतार का और दो नमाजियों के बीच एक मीटर की दूरी रखें.

4. कोरोना के खिलाफ सुरक्षात्मक उपायों में एक मास्क लगाना भी शामिल है, इसलिए उसका पालन करें.

5. त्योहार की बधाई देने के लिए गले मिलना, हाथ मिलाने से परहेज किया जाए बल्कि जबान से दी जाए.

6. राज्य सरकारों की तरफ से जारी कोविड-19 प्रोटोकॉल्स और गाइडलाइन्स की पाबंदी जरूर करें.