कोरोना: महाराष्ट्र में फिर बढ़े केस, दिल्ली में थोड़ी राहत तो यूपी में रिकॉर्ड 329 लोगों की गई जान

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर बढ़ गई है. पिछले कुछ दिन से महाराष्ट्र और मुंबई में संक्रमण की रफ्तार थोड़ी कम थी, जो अब फिर बढ़ती दिख रही है. बुधवार को महाराष्ट्र में साढ़े 46 हजार से ज्यादा नए मामले आए और 800 से ज्यादा लोगों की जान गई. इसी तरह मुंबई में भी दो हजार से ज्यादा नए मामले आए और 66 मरीजों की जान चली गई. संक्रमण की रफ्तार का यही हाल देश के कई राज्यों में भी दिखा. कर्नाटक, गोवा, तमिलनाडु, केरल में संक्रमण अभी भी बढ़ रहा है. उत्तर प्रदेश में बुधवार को संक्रमण के नए मामले 20 हजार से कम आए, लेकिन मौतों का रिकॉर्ड टूट गया. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर भी घटी और मौतों की संख्या भी, लेकिन वहां फिर 13 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए.प्रमुख राज्यों का क्या रहा हाल?
महाराष्ट्रः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 46,781 नए मामले सामने आए. 816 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 52,26,710 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 78,007 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 5,46,129 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं, मुंबई में बुधवार को 2,116 नए मरीज मिले और 66 लोगों की मौत हुई.
दिल्लीः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के दो दिन बाद फिर 13,287 नए मामले सामने आए. 300 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 13,61,986 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 20,310 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 82,725 मरीजों का इलाज चल रहा है. संक्रमण दर घटकर 17.03% हुई.
उत्तर प्रदेशः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 18,125 नए मामले सामने आए. रिकॉर्ड 329 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 15,63,337 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 16,369 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 2,06,615 मरीजों का इलाज चल रहा है.
बिहारः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 9,863 नए मामले सामने आए. 74 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 6,22,433 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 3,503 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 99,623 मरीजों का इलाज चल रहा है.
मध्य प्रदेशः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 8,970 नए मामले सामने आए. 84 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 7,00,202 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 6,679 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 1,09,928 मरीजों का इलाज चल रहा है.
राजस्थानः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 16,384 नए मामले सामने आए. 164 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 8,05,658 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 6,158 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 2,09,110 मरीजों का इलाज चल रहा है.
गुजरातः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 11,017 नए मामले सामने आए. 102 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 7,14,611 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 8,731 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 1,27,483 मरीजों का इलाज चल रहा है.
पंजाबः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 8,347 नए मामले सामने आए. 197 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 4,67,539 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 11,111 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 79,963 मरीजों का इलाज चल रहा है.
हरियाणाः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 12,490 नए मामले सामने आए. 165 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 6,52,742 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 6,075 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 1,07,058 मरीजों का इलाज चल रहा है.
पश्चिम बंगालः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 20,377 नए मामले सामने आए. 135 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 10,53,117 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 12,728 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 1,28,684 मरीजों का इलाज चल रहा है.
उत्तराखंडः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 7,749 नए मामले सामने आए. 109 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 2,64,683 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 4,123 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 77,082 मरीजों का इलाज चल रहा है.
केरलः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 43,529 नए मामले सामने आए. 95 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 20,10,934 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 6,053 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 4,32,789 मरीजों का इलाज चल रहा है.
कर्नाटकः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 39,998 नए मामले सामने आए. 517 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 20,53,191 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 20,368 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 5,92,182 मरीजों का इलाज चल रहा है.
गोवाः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 2,865 नए मामले सामने आए. 70 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 1,27,639 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 1,874 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 32,791 मरीजों का इलाज चल रहा है.
आंध्र प्रदेशः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 21,452 नए मामले सामने आए. 89 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 13,44,386 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 8,988 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 1,97,370 मरीजों का इलाज चल रहा है.
तमिलनाडुः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 30,355 नए मामले सामने आए. 293 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 14,68,864 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 16,471 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 1,72,735 मरीजों का इलाज चल रहा है.

महाराष्ट्र में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा
महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर की चैन तोड़ने के लिए 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है. इसके साथ ही जरूरी सेवाओं के लिए दी गई छूट पहले की तरह जारी रहेगी. माना जा रहा है कि ये फैसला सरकार ने एक बार फिर संक्रमण के केसों में हुई बढ़ोत्तरी के बाद लिया गया है. 10 मई तक संक्रमण के केसों में कमी देखी गई, तो उसके बाद संक्रमण का आंकड़ा फिर से बढ़ने लगा है.
दिल्ली-महाराष्ट्र में 18+ का वैक्सीनेशन प्रभावित
वैक्सीन की कमी की वजह से कई राज्यों में 18 से 44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन प्रभावित हो रहा है. दिल्ली में गुरुवार से 18 से 44 साल के लोगों को कोवैक्सीन का डोज नहीं लगाया जाएगा, क्योंकि यहां कोवैक्सीन के डोज बचे ही नहीं है. सिर्फ कोविशील्ड का डोज ही लगेगा और उसका स्टॉक भी तीन दिन का ही बचा है.
वहीं, महाराष्ट्र में 18+ वालों का वैक्सीनेशन अगले आदेश तक रोक दिया गया है. अब राज्य सरकार पहले उन्हें वैक्सीन लगाएगी, जिन्हें दूसरा डोज लगना है. राज्य सरकार के अनुसार अभी 16 लाख कोविशील्ड और चार लाख कोवैक्सीन की डोज अभी देना बाकी हैं, जबकि सरकार के पास 7 लाख कोविशील्ड और तीन लाख कोवैक्सीन की डोज हैं.गुजरात में अंतिम संस्कार करने वाले ‘कोरोना वॉरियर्स’
गुजरात में कोरोना मरीजों का अंतिम संस्कार करने वाले कर्मचारियों को ‘कोरोना वॉरियर्स’ का दर्जा मिल गया है. मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं. ये आदेश बैक डेट 1 अप्रैल 2020 से लागू होगा. दर्जा मिलने के बाद अगर किसी कर्मचारी की मौत होती है तो उसके परिवार को 25 लाख की मदद दी जाएगी.
स्वास्थ्य मंत्री की आज अहम बैठक
देश में कोरोना हालात और वैक्सीनेशन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन गुरुवार को 6 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ अहम बैठक करेंगे. ये मीटिंग दोपहर में एक बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. हर्षवर्धन ने बुधवार को भी 8 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ मीटिंग की थी.
अब तक 17.26 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगी
भारत में वैक्सीनेशन शुरू हुए सोमवार को 117 दिन पूरे हो गए. अब तक देश में 17.70 करोड़ लोगों को वैक्सीन का कम से कम एक डोज लगाया जा चुका है. सरकार के मुताबिक, बुधवार रात 8 बजे तक देश में 17,70,85,371 लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगाई जा चुकी है. वहीं, 18 से 44 साल के 34,66,895 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है.