न्यूज़ अप्डेट्स यूपी/कन्नौज
यूपी के कन्नौज जिले में ठठिया थाना क्षेत्र के सुर्सी चौकी में प्रभारी पद पर तैनात एसआई ने चौकी में ही खुद को सर्विस रिवाल्वर से गोली मार ली। गंभीर हालत में उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उनके शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस प्रशासन ने घटना की जानकारी बाराबंकी में उनके परिजनों को दे दी है। बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र के अमोली गांव निवासी सूर्य कुमार शुक्ला(30) 2018 में पुलिस विभाग में तैनात हुए थे। सबसे पहले उन्हें यहां इंदरगढ़ थाने में तैनाती दी गई थी। कुछ दिन बाद ठठिया क्षेत्र के सुर्सी चौकी का प्रभारी बना दिया गया था। पिछले साल दिसंबर में ही उनकी शादी हुई थी। बुधवार शाम चौकी पर ही उन्होंने खुद को सर्विस रिवाल्वर से गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही चौकी में तैनात सिपाहियों में हड़कंप मच गया। जब तक सिपाही उनके पास पहुंचते, तब तक वह खून से लथपथ तड़प रहे थे। आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज लाया गया मगर उनकी मौत हो चुकी थी। खुदकुशी के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है।