सर्वसम्मति से पूर्व पार्षद एकता विचार मंच के अध्यक्ष चुने गए सुरेन्द्र जायसवाल

गोरखपुर: पूर्व पार्षदो की एक वर्चुयल बैठक आयोजित हुई जिसमें सर्वसम्मत से पूर्व पार्षद एकता विचार मंच के नाम से सगठन घोषित हुआ जिसमे सर्वसम्मति से सभी पूर्व पार्षदों ने पूर्व उपसभापति सुरेन्द्र जायसवाल को अध्यक्ष चुना, साथ ही पूर्व पार्षद एकता विचार मंच ने संगठन का एक ग्रुप तैयार कर लिया जिसमे लगभग 90 पूर्व पार्षद अभी तक जोड़ लिए गए इस संख्या को और बढ़ाते हुए संगठन को और मजबूत करने के लिए पूर्व पार्षदो ने पूरी मजबूती से कार्य करने का आश्वासन दिया । इस दौरान निम्न निर्णय लिया गया कि लॉकडाउन समाप्त होने के पश्चात बैठक कर संगठन की पूरी कमेटी व पदाधिकारियों की सर्वसम्मति से घोषित की जाएगी । संगठन का मुख्य उद्देश्य पूरे महानगर गोरखपुर में कोई भी पूर्व पार्षद की जरूरत व समस्याओं की परिस्थिति में पूरी मज़बूती के साथ उनके व परिवार के लिए संगठन हर सम्भव मदद करेगा, संगठन महानगर की किसी भी समस्याओं के समाघान हेतु प्रयास कर करेगा, जरूरतमन्द परिवारो की समय समय पर सहयोग करेगा, पूरे महानगर में आवश्यकतानुसार समाज हित मे कार्यक्रम करेगा, इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष सुरेन्द्र जायसवाल ने कहा कि इसी तरह पूर्व पार्षदों का सहयोग मिलता रहा तो किसी पूर्व पार्षद को किसी विकट स्थिति में परेशान होने की आवश्यकता नही पूर्व पार्षद एकता विचार मंच का पूरा संगठन उनके साथ खड़ा होगा समाज मे जरूरत मन्दो के लिए सह्योग के रूप में कार्य करने से बड़ा कोई मानव धर्म नही होता पूर्व पार्षदो के सहयोग से समाज मे एक नया कीर्तिमान स्थापित होगा जिससे प्रेरित होकर हर मजबूत व्यक्ति कमजोर लोगो की मदद के लिए बढ़ चढ़ के आगे आएंगे ।। अध्यक्ष- पूर्व पार्षद एकता विचार मंच सुरेन्द्र जायसवाल पूर्व उपसभापति नगर निगम गोरखपुर 9839962734