KASHI MAIL
मुंबई: चक्रवाती तूफान ‘टाउते’ (Cyclone Tauktae in Mumbai) आज मुंबई पहुंच गया. मुंबई में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. इससे पहले मौसम विभाग (IMD) ने बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया था. तूफान को देखते हुए एनडीआरएफ (National Disaster Response Force) की टीमें तैनात हैं. लोगों को तटों से दूर रहने की सलाह दी गई है. टाउते तूफान के कारण आज मुंबई, रायगढ़, सिंधुदुर्ग, पालघर और ठाणे में वैक्सीनेशन नहीं होगा. कोरोना मरीजों (COVID-19 Infected) को भी दूसरी जगहों पर शिफ्ट किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, मुंबई में भी टाउते तूफान का अच्छा खासा असर दिख रहा है. यहां काफी तेज़ हवाएं चल रही हैं और शहर के दादर, वर्ली, लोअर परेल, माटुंगा और माहिम सहित मुंबई के पश्चिमी उपनगरीय इलाकों में भारी बारिश हो रही है. मुंबई में वर्ली सी फेस, शिवाजी पार्क, मरीन ड्राइव पर समुद्र तट पर ऊंची लहरें देखी जा सकती हैं. अभी मुंबई में NDRF की तीन टीमों को तैनात किया गया है और 5 टीमें अलर्ट पर हैं. 5 जगह अस्थाई शेल्टर होम बनाए गए हैं.
अगर आप मुंबई के आसपास के किसी इलाके में हैं, तो ‘टाउते’ तूफान को लेकर ये 10 अपडेट्स जरूर जान लीजिए:-
तूफान को देखते हुए मुंबई एयरपोर्ट ने भी सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपने सभी ऑपरेशंस रोक दिए हैं.
वहीं बांद्रा-वर्ली सी लिंक को भी बंद करने का फैसला लिया गया है.
39 पुलिस टीम चक्रवात से उत्पन्न किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. इन्हें आदेश मिलते ही सड़कों पर तैनात कर दिया जाएगा.
लोगों को समुद्र तटों और सैरगाहों पर जाने से रोकने के लिए सभी पुलिस थानों को निर्देश दिए गए हैं.
मछुआरों को भी स्थिति सामान्य होने तक समुद्र में जाने से बचने की सलाह दी गई है.गया है.
टाउते चक्रवात के कारण रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द या शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया है. फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीमों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा
मुंबई में कई इलाकों पर अस्थायी शेल्टर होम बना लिए गए हैं. तटीय इलाकों से लोगों को हटाया जा रहा है.
जरूरत पड़ने पर आपात स्थिति से निपटने के लिए भारतीय नौसेना को स्टैंडबाय पर रखा गया है.
स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंटर अथॉरिटी से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य के तीन तटीय जिलों में 6,500 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है.
तूफान के महाराष्ट्र के रत्नागिरी तट से टकराने के बाद वहां 40 घरों को भारी नुकसान पहुंचा है. सैकड़ों पेड़ उखड़ गए. 3 स्कूल पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं.