महाराजगंज में मासूम के साथ दरिंदगी, पुलिस जांच में जुटी

संवाददाता, संदीप निगम, महराजगंज

महराजगंज- पंचायत भवन के पास खेल रही एक 4 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की वारदात महराजगंज जनपद से सामने आई है। यहाँ के सदर कोतवली इलाके के एक गाव में मासुम के साथ उस वक्त रेप एक युवक द्वारा किया गया जब वह खेल रही थी। शोर सुनने के बाद एक महिला के पहुंचने के बाद आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गया। आनन फानन में पीड़ित मासूम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ल ने मामले की जानकारी दी है।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot