मुबारकपुर: सोते समय दो सगे भाईयो को जान मारने के ईरादे से हमला करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना मुबारकपुर

आज़मगढ़: दिनांक 16.05.2021 को आवेदिका द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि गांव के ही सर्वजीत, अमरजीत व अरून पुत्रगण बहादुर व बहादुर पुत्र बालचन्द से काफी दिनो रंजिश की चली आ रही है । इसी रंजिश को लेकर आवेदिका के लड़के मनीष व अनीस पुत्रगण रामचन्दर अपने घर के बरामदे में सोये हुए थे कि समय करीब 2 बजे रात्रि उपरोक्त लोगो द्वारा आवेदिका के घर की लाईट काट दी और लाठी डण्डा व खुरपा से लैश होकर घर पर चढ़ आये और बरामदे में सो रहे आवेदिका के दोनो लड़को को जान से मारने की नीयत से बुरी तरह मारे पीटे । जिससे आवेदिका के दोनो लड़को को काफी गम्भीर चोटे आयी । उपरोक्त लोग लड़के को मरा हुआ समझ कर मौके से भाग गये। आवेदिका के प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 101/21 धारा 308,323,506 IPC थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया ।

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध नियंत्रण व अपराधियो की गिरफ्तारी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी सदर श्री सिद्धार्थ तोमर के कुशल पर्वेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर अखिलेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में थाना मुबारकपुर पुलिस टीम गठित कर वॉछित अपराधियो की धड़ पकड़ करने हेतु लगातार भ्रमणशील रहकर संन्दिग्ध व्यक्ति / वाहनो की चेकिंग की जा रही थी कि सठियाव चौराहे से रवाना होकर मु0अ0सं0 101/21 धारा 308,323,506 भादवि से सम्बन्धित मजरुबगण मनीष व अनीष पुत्रगण रामचन्दर निवासी चकतगे थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ का बयान लेने हेतु उनके घर ग्राम चकतगे पहुचा कि अभियुक्तगण उपरोक्त, मजरुबगण उपरोक्त को पुनः मारने के लिए उसके दरवाजे पर चढ आये है यह घटना देखकर 02 व्यक्तियो को मय हमराह पुलिस बल की मदद से मौके पर पकड़ लिया गया। पकडे गये व्यक्तियो से नाम पता पुछा गया तो पहले ने अपना नाम सर्वजीत उर्फ पुजा पुत्र बहादुर निवासी चकतगे थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ तथा दुसरे ने अरुण पुत्र बहादुर निवासी चकतगे थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ बताया । दोनो अभियुक्तों को आज दिनांक- 17.05.2021 को 9.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।

पंजीकृत अभियोग का विवरण

मु0अ0सं0 101/21 धारा 308,323,506 IPC थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

1. सर्वजीत उर्फ पुजा पुत्र बहादुर निवासी चकतगे थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ
2. अरुण पुत्र बहादुर निवासी चकतगे थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ