साफ्टवेयर इंजीनियर उर्दू फांट के Developer विनय प्रताप सिंह का निधन

आज़मगढ़ : जिस प्रकार हिंदी लिखने के लिए Krutidev font का उपयोग हम करते हैं उसी प्रकार उर्दू में लिखने के लिए In Page का उपयोग किया जाता है। In Page के Developer आजमगढ़ सिधारी निवासी विनय प्रताप सिंह का दिनांक 11 मई को सुबह 8 बजे अमेरिका में निधन हो गया। विनय सरस्वती शिशु मंदिर, नगर पालिका, डी ए वी इन्टर कालेज, डीएवी पीजी कॉलेज आजमगढ़ से बीएससी, मदनमोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोरखपुर से एमसीए की पढ़ाई किए। The concept software co. में साफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर रह कर 1991 में उर्दू फान्ट को devlap किए। पिछले नवम्बर माह से कोरोना वायरस के कारण कोमा में थे। उनकी पत्नी अमेरिका में ही अध्यापिका है। दो बेटे हैं । उनके बड़े भाई स्वतंत्र कुमार सिंह L&T में इन्जीनियर है। छोटे भाई संदीप प्रताप सिंह अध्यापक है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे तथा परिवार को इस अपार कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करे।
आपको जानकर हैरानी होगी कि आपके जिले के ही विनोद कुमार धरवारा निवासी 1992 में पहला हिन्दी फांन्ट बनाए थे। 2009 में विनय प्रताप सिंह वह अन्य ने उर्दू फान्ट बनाया।