जनपद में थाना पवई एवं दीदारगंज में जहरीली शराब से हुई मौतों तथा उसके बाद भारी मात्रा में बरामद अवैध जहरीली शराब तथा उसको बनाने की सामग्री में थाना पवई पर पंजीकृत मु0अ0सं0-59/2021 धारा 419,420,467,468,471,272,273 भादवि व 60 (ए) आबकारी अधि0 व थाना दीदरागंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-68/2021 धारा 60 (ए) आबकारी अधि0 में वांछित फरार निम्न अभियुक्तगणों के ऊपर 25-25 हजार रुपये का इनाम आज दिनांक 18.05.2021 को घोषित किया गया-
1. किशन यादव पुत्र इन्द्रजीत यादव निवासी अताईपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
2. रवि यादव पुत्र रामधारी यादव निवासी अताईपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
3. रणजीत उर्फ रंजीत यादव पुत्र रामकेदार यादव निवासी अताईपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
4. हिरदेश कुमार यादव पुत्र सूर्यबली यादव निवासी जप्टापुर पकड़ी थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर
5. राहुल कुमार यादव पुत्र प्रमोद यादव निवासी सरावा थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़
6. श्यामलाल यादव पुत्र अज्ञात निवासी संग्रामपुर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़
7. संजय सोनी पुत्र सालिक राम निवासी छाछू मौहल्ला थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर.
8. बृजेश अग्रहरि उर्फ कल्लू पुत्र रामधनि निवासी नवानगर पैकौली थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











