गोवा की सत्र अदालत ने पत्रकार तरुण तेजपाल (Tarun Tejpal) को दुष्कर्म के आरोपों से बरी कर दिया है…
2013 में एक सहकर्मी ने Tarun Tejpal के खिलाफ यौनशोषण के आरोप लगाए थे…
गोवा की जिला अदालत में जज क्षमा जोशी ने यह फैसला सुनाया…
इससे पहले बुधवार को हुई सुनवाई में जज ने कहा था कि तरुण तेजपाल के खिलाफ दुष्कर्म मामले में फैसला 21 मई को सुनाया जाएगा…
तहलका के पूर्व प्रधान संपादक तेजपाल एक होटल की लिफ्ट के भीतर अपनी महिला सहयोगी पर यौन हमला करने के आरोपी थे…
सरकारी वकील फ्रैंसिस टावोरा के अनुसार, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने कहा कि बिजली नहीं होने के कारण बुधवार को फैसला नहीं सुना सकी थीं!!