मऊ: फर्जी असलहा प्रकरण में बांदा जेल से बंद मऊ सदर विधायक मुख्तार अंसारी की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से शुक्रवार को अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन कोर्ट नंबर तीन (रिमांड मजिस्ट्रेट) उत्कर्ष सिंह की अदालत में हुई। इस दौरान पेशी की अगली तिथि 26 मई तय कर दी गई। बताते चलें कि बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी ने अपने लेटर पैड पर अपने करीबी आधा दर्जन लोगों को असलहा लाइसेंस के लिए डीएम से सिफारिश की थी। विधायक के लेटर पैड पर दक्षिणटोला थाना क्षेत्र का पता दर्ज कराया गया था परंतु बाद में जांचोपरांत यह फर्जी पाया गया। इसमें धोखाधड़ी, षडयंत्र व आर्म्स एक्ट के तहत सदर विधायक सहित सभी के विरुद्ध मामला दक्षिणटोला थाने में पंजीकृत किया गया था।
विधायक के अधिवक्ता दरोगा सिंह ने बताया कि पेशी की अगली तिथि 26 मई तय किया गया है।