रिटार्यड कर्मचारी पेंशन के नाम पर किसी अज्ञात व्यक्ति को अपनी व्यक्तिगत बैंक डिटेल्स ना दें – मुख्य कोषाधिकारी

आजमगढ़ 22 मई– मुख्य कोषाधिकारी विजय शंकर ने बताया कि जनपद आजमगढ़ के कुछ पेंशनरों द्वारा यह अवगत कराया गया है कि कुछ अज्ञात लोगों द्वारा दूरभाष पर मेरा पीपीओ नम्बर या मेरे रिटायरमेंट की तिथि बताकर यह कहा जा रहा है कि मैं कोषागार से बोल रहा हूँ, आप जो एण्टी एम प्रयोग करते है उसका पासवर्ड तथा एकाउण्ट नम्बर बताइए अन्यथा आपकी पेंशन रोक दी जायेगी।
मुख्य कोषाधिकारी ने समस्त पेंशनरों को सूचित किया है कि कोषागार स्तर से किसी भी पेंशनर से उनके बैंक खाते आधार/ओटीपी की कोई भी जानकारी नहीं मांगी जाती है। किसी को भी अपनें पेंशन एवं खाते से सम्बन्धित सूचना न दे। यह कोई जालसाजी करके आपके खाते का पैसा निकाल सकता हैl

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot