गोरखपुर पुर्दिलपुर वार्ड में योद्धा सफाई कर्मचारी हुए सम्मानित सबसे अधिक उपस्थिति वाले कर्मचारी होंगे 2100/- धनराशि से पुरस्कृत- सुरेन्द्र जायसवाल

गोरखपुर पुर्दिलपुर वार्ड में योद्धा सफाई कर्मचारी हुए सम्मानित *बाटे गए स्टीम मशीन* *सबसे अधिक उपस्थिति वाले कर्मचारी होंगे 2100/- धनराशि से पुरस्कृत- सुरेन्द्र जायसवाल*

आज दिनॉक 24/05/2021 दिन सोमवार को पूर्व पार्षद एकता विचार मंच के अध्यक्ष व पूर्व उपसभापति सुरेन्द्र जायसवाल व नगर आयुक्त अविनाश कुमार ने पुर्दिलपुर वार्ड के योद्धा सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करने के साथ ही उनमे स्टीम मशीन वितरित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व उपसभापति/ स्थानीय पार्षद मनु जायसवाल ने किया ।
पूर्व उपसभापति सुरेन्द्र जायसवाल व नगर आयुक्त अवनीश कुमार ने वार्ड के सभी कर्मचारियों को एक साथ सोशल डिस्टेन्सिगं का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण जैसी महामारी में भी योद्धा के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को फुल माला पहनाकर सम्मानित किया साथ ही सभी में भाप लेने वाली स्टीम मशीन वितरित किया तथा सभी से मास्क व ग्लब्स पहनकर ही सफाई कार्य करने अपील की जिससे उनकी सुरक्षा के साथ साथ वार्ड के आम नागरिक भी सुरक्षित रहे, इस अवसर पर सुरेन्द्र जायसवाल ने पुर्दिलपुर वार्ड के सफाई कार्य में लगे कर्मचारियों में मई माह में सबसे अधिक उपस्थित होने वाले कर्मचारी को 2100/- धनराशि से पुरस्कृत कर सम्मानित करने की घोषणा की ।
‌‌‌‌‌‌ इस अवसर पर पूर्व उपसभापति व स्थानीय पार्षद मनु जायसवाल ने इस महामारी मे काम कर रहे सभी सफाई कर्मचारियो को धन्यवाद देते हुए उन्हें स्टीम मशीन का प्रयोग करना बताया । उन्होंने सिंधिया स्कूल ग्वालियर जो देश के सर्वोत्तम पब्लिक स्कूल्ज़ में से एक है के पूरत्तन छात्र द्वारा बनाई गई संस्था सिंधिया ओल्ड बॉय एसोसिएशन जिनके द्वारा समाज सेवा के लिए एक सरायनिय पहल किया जा रहा जिसमे कोरोना महामारी को रोकने और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये जनमानस को जागरूक करने का लगातार प्रयास कर रही जिसमे पुरातन छात्र ज्वाइंट सेक्रेट्री अचिंत्य लाहिड़ी, शुभमन्यू लाहिड़ी , श्रीमती पूजा दास , श्री वसुधा रमन दास , श्री निरेंद्र मोहन दास , श्री सोमेंद्र दुबे , समृद्ध अग्रवाल , नितिन दुबे , राघव तथा शार्दूल विशेष सहयोग कर रहे उनके प्रति आधार व्यक्त किया ।। इस अवसर पर दीपक जायसवाल, अमित जायसवाल,जय कुमार गुप्ता, शशांक कुमार, सनी कुमार, सुपरवाइजर छेदी लाल, कृष्ण मोहन, पंकज कुमार, रोहित चौधरी, सूरज जायसवाल, समीम अंसारी, आदि लोग उपस्थित रहे ।।