दिनांक 27 मई 2021 मारवाड़ी युवा मंच आजमगढ़ शाखा का वर्ष 20 21 _22 हेतु चुनाव संपन्न हुआ। कोरोना प्रोटोकॉल को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव वर्चुअल रूप से किया गया चुनाव बैठक में सभी सदस्य अपने घर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े रहे । बैठक में मंत्री आकाश बैरसिया द्वारा प्रत्यूष डालमिया का नाम अध्यक्ष पद हेतु प्रस्तावित किया गया । जिसे सर्वसम्मति से सभी सदस्यों ने स्वीकार कर लिया गया.
प्रत्यूष डालमिया सत्र 20 21 _22 के लिए सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किए गए, वर्तमान अध्यक्ष गोपाल डालमिया ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की.
.नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रत्यूष डालमिया ने अपनी टीम गठित की जिसमें साकेत शर्मा _मंत्री, आकाश बैरसिया संयुक्त _मंत्री, अविनाश चालान एवं अनुज बैरासिया उपाध्यक्ष ,प्रकाश अग्रवाल कोषाध्यक्ष ,अजय जसरासरिया मीडिया प्रभारी, शशांक डालमिया टेक्निकल संयोजक बनाए गए ।
बैठक में विगत दिनों covid से मृत लोगों को श्रद्धांजलि दी गई ।बैठक में अनुज बैरासिया ,अंकुर रूंगटा, गौरव रुंगटा, आकाश बैरासिया, प्रकाश अग्रवाल ,नीरज रुंगटा, अजीत रुंगटा ,नमन पोद्दार, अविनाश जालान ,विष्णु रुंगटा, साकेत शर्मा ,अजीत रुंगटा, अशोक रूंगटा ,सदस्य जुड़े रहे चुनाव अधिकारी के रूप में श्री संदीप सराफ जी रहे ।