आजमगढ़ 01 जून– मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एके मिश्रा ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण सत्र का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें जिस अभिभावक की उम्र 18 साल से 44 वर्ष हो और उनको 12 साल से या उससे कम उम्र का बच्चा है तो वह अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराकर इस बूथ पर टीकाकरण का लाभ ले सकता हैl टीकाकरण हेतु पंजीकरण का पोर्टल खोल दिया गया है, जिस पर अधिकतम 100 लोगों का पंजीकरण हो सकता हैl टीकाकरण के समय अभिभावक को अपने साथ अपना और अपने बच्चे का कोई आईडी प्रूफ, जैसे जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल का आईडी कार्ड या अन्य कोई प्रमाण जिससे यह प्रतीत हो कि अभिभावक के पास 12 साल से कम उम्र का बच्चा है, लाना अनिवार्य हैl
उन्होंने बतायाा कि इनके टीकाकरण हेतु निर्धारित स्थल लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, फूलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं मंडलीय जिला चिकित्सालय चिन्हित है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











