योगीराज में हो रहा पोखरे पर अवैध निर्माण, शिकायतकर्ता को मिल रही जान माल की धमकी



आजमगढ़। योगी राज में भले ही पोखरी आदि पर अतिक्रमण हटवाने के कई कवायद किया गया हो लेकिन अभी भी तरवां थानाक्षेत्र के रासेपुर गांव में स्थित पोखरी को दबंगों द्वारा पाटकर उस पर खड़जा बिछाकार सरकारी भूमि पर कब्जा किया जा रहा है। इसी मामले को लेकर तरवां थाना क्षेत्र के ग्राम रासेपुर गांव निवासी रामकिशुन विश्वकर्मा पुत्र नरायन विश्वकर्मा ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर से न्याय की गुहार लगाई। जिसमें उन्होंने पोखरी को पाटकर किए गए अवैध कब्जे और भूमिधरी से नया रास्ता निकालने का आरोप लगाया।
सौंपे गये शिकायती पत्र में रामकिशुन विश्वकर्मा का आरोप है कि मौजा रासेपुर के ही पूर्व प्रधानपति ज्ञानेन्द्र सिंह ललई के इशारे पर दबंग किस्म के चन्द्रजीत पासी, कल्पू पासी, मुन्ना पासी, श्यामसुन्दर ओमप्रकाश एक राय होकर सरकारी पोखरे को पाटकर जहां अपना मकान बनवाकर अवैध कब्जा कर रहे हैं वही भूमिधरी को भी पाटकर नया रास्ता निकाले हुए हैं। रामकिशुन ने पूर्व प्रधान पर पोखरी को पटवाए जाने और भूमिधरी से नया रास्ता निकलवाए जाने में सहयोग दिए जाने का आरोप लगाया है। इसकी सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी गई। इसके अलावा एसओ तरवां को भी सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हो रहे अवैध निर्माण को रोकवाया। पुलिस के जाते ही दबंगों ने जान से मारने की धमकी दी। गयी इसके बाद अगले ही रात्रि फिर से दबंगों द्वारा लाठी-डंडे से लैस होकर तेजी के साथ अवैध निर्माण कार्य करा लिया गया। इसी को लेकर पीड़ित ने कई बार एसडीएम मेंहनगर से लगायत तहसील दिवस पर शिकायती पत्र दिया लेकिन आज तक पोखरी से जबरन काबिज दबंगां के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गयी। बीते 14 मई 2021 की घटना के बाद पीड़ित रामकिशुन ने डीएम से अवैध कब्जा को हटवाए जाने और जानमाल की सुरक्षा किए जाने की गुहार लगाई है।