आजमगढ़ 24 जून– उ0प्र0 राज्य विकास सेवा प्राधिकरण एवं मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आजमगढ़ के निर्देशानुसार 10 जुलाई 2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए न्यायिक नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत ओम प्रकाश वर्मा-III विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी एक्ट) की अध्यक्षता में समस्त प्रशासनिक अधिकारियों, बैंक अधिकारियों तथा बीमा कम्पनियों के पैनल अधिवक्तागण की बैठक दिनांक 23 जून 2021 को सम्पन्न हुई।
बैठक में उपस्थित अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि वे अपने स्तर से आगामी आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें, साथ ही साथ आम जनमानस से अपील करने के निर्देश दिये कि ऐसे वाद जिनका निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर हो सकता है, दिनांक 10 जुलाई 2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होकर उक्त कार्यक्रम का लाभ उठा सकते हैं।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव, सुश्री अनीता ने बैठक में उपस्थित अधिकारीगण को निर्देशित किया कि वे अपने यहाॅ निस्तारित होने वाले चिन्हित वादों की सूची दिनांक 05 जुलाई 2021 तक कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रेषित करना सुनिश्चित करें, ताकि चिन्हित वादों की सूची राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के पोर्टल पर अपलोड किया जा सके।