आजमगढ़। उत्तर प्रदेश लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा एसोसिएशन (उपासा) के कार्यकारिणी बैठक गुरूवार को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए जिला पंचायत आजमगढ़ के वित्तीय परामर्शदाता कक्ष में संपन्न हुई। जिसमे जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक व बेसिक शिक्षा यादव सुनील कुमार भारत ने कहा कि लेखा संवर्ग विभिन्न विभागों में संवेदनशील व सर्वप्रतिक्षित वित्तीय लेन-देन के कार्य को अंजाम देता है और इस संवर्ग से जन आकांक्षाओ और त्वरित भुगतान की अपेक्षाओं पर खरे उतरने की महती जिम्मेदारी होती है। उपासा कर्मचारी हितों को लेकर बेहद सक्रिय रहा है जो सराहनीय है।उपासा के जिला कार्यकारिणी का चुनाव वरिष्ठ लेखा परीक्षक राजेश त्रिपाठी के देखरेख में सम्पन्न हुआ। श्री त्रिपाठी ने बताया कि सर्वसम्मति से लेखा संवर्ग के हितों को सुनिश्चित करने एवं समस्याओं के त्वरित समाधान के जिला कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। जिसमे उपासा का जिलाध्यक्ष लेखाकार धर्मेन्द्र यादव, महामंत्री अजय कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामाश्रय, उपाध्यक्ष पंकज चौबे को घोषित किया गया वहीं मीडिया की जिम्मेदारी देवाशीष श्रीवास्तव को दी गयी। सात सदस्यीय इकाई की घोषणा उपरांत नवनियुक्त पदाधिकारियों को लेखाकारों ने माल्यार्पण कर उन्हें बधाई दी।नवनियुक्त जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि लेखाकारों की समस्याओं का निदान ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी। मुझे जो जिम्मेदारी दी गयी है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। उक्त अवसर पर संजय कुमार, सूर्यप्रकाश गुप्ता, दिलीप मौर्य, अमित कुमार गुप्ता, अनिल सोनकर, सौरभ अस्थाना, जितेन्द्र मोदनवाल, महेन्द्र कुमार प्रेमचंद्र सहित नवनियुक्त पदाधिकारी मौजूद रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











