जीडी ग्लोबल के बच्चों के साथ इनरव्हील क्लब के सदस्यो ने नशा उन्मूलन पर किया गया वेबीनार का आयोजन

जीडी ग्लोबल के बच्चों के साथ इनरव्हील क्लब के सदस्यो ने नशा उन्मूलन पर डॉक्टर सीमा पांडे के  द्वारा नशा उन्मूलन  जूम ऐप
 पर वेबीनार किया गया जिसमें जीडी ग्लोबल के 100 बच्चो के के साथ इनरव्हील क्लब के सदस्यों ने जूम पर  को आयोजित किया और इस वेबीनार सभी  लोगों ने पार्टिसिपेट किया और इनरव्हील के सदस्यों ने  किया जिसमें डॉ सीमा पांडे ने यह बताया कि नशा हमारे जीवन के लिए कितना नुकसान दायक प्रेसिडेंट लाजो अग्रवाल ने कहा कि नई पीढ़ी को नशा नहीं करना चाहिए और सभी बच्चों को उन्होंने नशा न करने की सलाह दी
सेक्रेटरी मंजू अग्रवाल प्रिया अग्रवाल लता सिंह  वैजयंती साहू संतोष जालान अमिता अग्रवाल रीता अग्रवाल रुचि अग्रवाल ऋचा अग्रवाल रश्मि श्रीवास्तव वंदना सिंह पुष्पलताश्रीवास्तव गिरजा यादव यह सब लोग थी