शैलेंद्र शर्मा | आजमगढ़ |
आजमगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चालीस दिवसीय किसान जागरण कार्यक्रम के तहत किसानों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सपा सांसद अखिलेश यादव के प्रतिनिधि को सौंपा। नगर के पार्टी कार्यालय से सैकडों की संख्या में कांग्रेसजनो ंने जुलूस निकालकर समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंचे। जहां सदर सांसद अखिलेश यादव के प्रतिनिधि हवलदार यादव को सौंपा। उनकी अनुपस्थित में डा0 हरिराम यादव को सौंपा। कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने बताया कि चालीस दिवसीय किसान जागरण अभियान के तहत, कांग्रेसजन गांव-गांव जाकर किसानों से उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। किसानों की समस्याओं के लिए आंदोलनरत हैं। किसान जागरण अभियान के तहत किसानों द्वारा जानकारी मिली है कि उन्हें आवारा गोवंश, कृषि लागत में बेतहाशा वृद्धि व डीजल की महंगाई के कारण किसान त्रस्त हैं । प्रदेश सरकार ने किसानों से किये वादों को पूरा नहीं किया। इसके लिए किसान जागरण कार्यक्रम के तहत सांसदों को ज्ञापन सौंप कर किसान समस्याओं से अवगत कराया जा रहा है