√साइबर क्राईम टीम व थाना भदोही पुलिस को मिली बड़ी सफलता
√लोन दिलाने के नाम पर 4 लाख का फर्जी चेक देते हुए 50 ग्राम सोना लेकर फरार होने वाला अन्तर्जनपदीय शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
√गिरफ्तार अभियुक्त के पास से कुल रु0 83, 400 /-(रूपये तिरासी हजार चार सौ ) बरामद
√गिरफ्तार अभियुक्त के पास से अलग-अलग बैंको व व्यक्तियो के कुल 09 अदद चेक (05 अदद कुल रु010,09,000/- के भरे चेक व 04अदद ब्लैंक चेक ) बरामद
√03 अदद एटीएम कार्ड, दूसरे के नाम का अलग- अलग बैंको का बरामद
√फ्राड के पैसों से खरीदी गयी 01 अदद मोटर साइकिल UP 66 AC 6496 बरामद
√गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व मे जनपद वाराणसी अन्तर्गत है हत्या का पंजीकृत अभियोग
भदोही । पुलिस की बड़ी कामयाबी । 01 अन्तर्जनपदीय फ्राड़ (लोन दिलाने के नाम पर) चार लाख का फर्जी चेक देकर, 50 ग्राम सोना(02 हार व 01 अगूंठी) लेकर फरार होने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,गिरफ्तार अभियुक्त के पास से फ्राड किये गये रुपये 83,400/-कैश बरामद। कुल 09 अदद चेक (05 अदद कुल रु010,09,000/- के भरे चेक व 04 अदद ब्लैंक चेक ) बरामद, फ्राड के पैसों से खरीदी गयी 01 अदद मोटर साइकिल UP 66 AC 6496, अलग अलग बैंको के चोरी किये गये कुल 03 अदद एटीएम कार्ड बरामद ।
घटनाक्रम –
दिनांक 03/12/21 वादी छांगुर प्रसाद पुत्र बुल्ला निवासी बरदहवा जमुनीपुर अठगवा, जनपद भदोही को अभियुक्त विशाल यादव उर्फ प्रेमप्रकाश ने अपने आपको बैंक का फिल्ड आफिसर बताकर 01 प्रतिशत ब्याज दर पर चार लाख का गोल्ड लोन दिलाने के नाम पर 100 ग्राम सोना लेकर स्टेट बैंक कचहरी जनपद वाराणसी ले गया तथा चेक जमा करने वाली मशीन मे दूसरे के नाम का चेक डालकर छांगुर के नाम से चार लाख रुपये का रसीद निकालकर दिया तथा खाते मे पैसा कल पहुंच जायेगा ऐसा बोलकर 50 ग्राम सोना वापस कर एवं 50 ग्राम सोना (02 अदद हार व 01 अदद अंगुठी ) लेकर रात मे गायब हो गया था। दिनांक 05-12-2021 को वादी के मोबाइल नम्बर पर एक दूसरे नम्बर से फोन कर बताया गया कि विशाल यादव उर्फ प्रेमप्रकाश का एक्सीडेन्ट आलमबाग लखनऊ मे हो गया है और उसके पास उसका फोन बंद हो गया है । जिसके सम्बन्ध में थाना भदोही पर मु.अ.सं.29/22 धारा 419 /420/ 467/ 468/ 471/ 406 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गयी ।
डा0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा टीम गठित कर घटना का त्वरित अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु साइबर क्राइम टीम व थाना भदोही पुलिस को निर्देशित किया गया था । अपर पुलिस अधीक्षक भदोही के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए धरातलीय एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित करते हुए घटना में शामिल अभियुक्त का पर्दाफाश करते हुए शातिर अभियुक्त प्रेमप्रकाश उर्फ विशाल उर्फ चन्दन को दिनांक-06.02.22 को रात्रि 10.05 बजे बरदहवा पुलिया , सेवा सदन स्कूल के पास पुलिस चौकी मोढ़, थाना भदोही से गिरफ्तार कर लिया गया है ।
पूछताछ में खुले राज-
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त प्रेमप्रकाश उर्फ चन्दन ने बताया कि हम किराये का कमरा लेकर रहते है तथा लोगो से अपना अलग-अलग नाम पता एवं बैंक का फिल्ड आफिसर बताकर लोन दिलाने के नाम पर उनके नाम का ब्लैंक चेक लेकर उनसे नकद धनराशि एवं गहना आदि लेकर गायब हो जाते है तथा उनको दिये गये नम्बर को बन्द कर देते है। कुछ लोगो को दूसरे के ब्लैंक चेक पर धनराशि अंकित कर फर्जी हस्ताक्षर बनाकर उनको प्रदान कर एक दो दिन मे आपके खाते मे पैसा पहुच जाने की बात बताकर मोबाइल नम्बर बंद कर गायब हो जाते है तथा फ्राड किये गये रुपयो से रुम का किराया देते है एवं खाने पीने मे खर्च करते है । मैं माह नवम्बर 2021 मे थाना भदोही क्षेत्र अन्तर्गत मोढ़ बाजार के पास कमरा लेकर रह रहा था,जिसके दौरान छांगुर प्रसाद नामक व्यक्ति से मुलाकात हुई जिनको मैने अपना नाम विशाल यादव बैंक का फिल्ड आफिसर बताकर उनको अपने कमरे पर ले गया । बातो-बातो मे छांगुर प्रसाद ने मुझसे लोन दिलाने की बात की तो मैने उनको 01 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन दिलाने की बात बताया । एक सप्ताह बाद दिनांक 03/12/2021 को चार लाख लोन लेने के लिए 100 ग्राम सोना (जेवरात ) लेकर मेरे पास आये तथा मैने इनको विश्वास मे लेकर स्टेट बैंक कचहरी जनपद वाराणसी गेट पर लगे चेक मशीन पर ले गया । वहाँ चेक मशीन मे पूर्व से कूटरचित रामप्यारे लाल नाम का चार लाख का चेक डालकर छांगुर प्रसाद का नाम व खाता नम्बर लिखकर चार लाख की मशीन से प्रिन्ट रसीद निकालकर दे दिया तथा उनसे झूठ बोलकर की कल आपके खाते मे पैसा चला जायेगा और उनके साथ मोढ़ बाजार वापस आ गया । मोढ़ बाजार पहुचकर छांगुर प्रसाद से 50 ग्राम सोना (02 अदद हार व 01 अदद अंगूठी ) लेकर, 50 ग्राम सोना(जेवरात) सुबह लेने की बात बताकर उसी रात को फरार हो गया । दिनांक 05/12/2021 को एक दूसरे के नाम की सिम लेकर छांगुर प्रसाद के मोबाइल नम्बर पर फोन कर झूठी सूचना दिया की विशाल उर्फ प्रेमप्रकाश की आलमबाग लखनऊ मे एक्सीडेन्ट से मौत हो गयी और सिमकार्ड को निकाल के मोबाइल फेक दिया तथा सोने(02 हार एवं 01 अंगूठी) को गलवाकर कुल 1,20,000 रुपये मे बेच दिया, प्राप्त रुपयो से 01 दो पहिया मोटर साइकिल हीरो की स्पलेण्डर प्लस रुपये 22,000/- जमा कर ईएमआई पर लिया है तथा लगभग रुपये 83,000/- मेरे पास है तथा शेष रुपये खाने-पीने मे खर्च कर दिये है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
1-प्रेमप्रकाश उर्फ चन्दन उर्फ विशाल पुत्र श्रीकुमार निवासी ग्राम निमनी शकलपुर थाना कपसेठी जनपद वाराणसी ।
अनावरण मुकदमा-
मु.अ.सं.29/22 धारा 419/420/467/468/471/406 भादवि थाना भदोही ,जनपद भदोही
गिरफ्तारी का स्थान – सेवा सदन इण्टर कालेज बरदहवा पुलिया के पास पुलिस चौकी मोढ़, थाना भदोही
दिनांक – 06/02/2021 समय-22:05
अपराधिक इतिहास-
1-24/2015 धारा 365/302/201 भादवि थाना कपसेठी, जनपद वाराणसी
2-94/2019 धारा 365/504/506 भादवि थाना जन्सा, जनपद वाराणसी
यह हुई बरामदगी-
फ्राड से अर्जित 83,400 रुपये नगद कैश बरामद
05 अदद चेक भिन्न-भिन्न नाम से विभिन्न बैंको का कुल 10,09,000 रुपये का चेक बरामद
04 अदद भिन्न-भिन्न नाम से विभिन्न बैंको का ब्लैंक चेक बरामद
4- 01 अदद मोटर सायकिल फ्राड कर बेचे गये सोने के पैसे से खरीदी हुई
5- 02 अदद मोबाइल फोन बरामद
6- 03 अदद एटीएम कार्ड दूसरे के नाम का अलग- अलग बैंको से बरामद
टीम में शामिल रहने वालों में-
साइबर क्राइम टीम-
1-उ.नि. अरविन्द कुमार यादव, प्रभारी साइबर सेल
2-का. राधेश्याम कुशवाहा
3-का.अमित राय
4-का. रोहन वर्मा
कोतवाली भदोही टीम-
1-गगन राज सिंह, प्रभारी निरीक्षक भदोही
2-उ.नि. श्यामजीत यादव, प्रभारी चौकी मोढ़
3-हे.का.वीरेन्द्र तिवारी
4-का. सुनील राम