आशाराम वर्मा, अम्बेडकरनगर
कोरोना वाइरस के रोकथाम के लिए सरकारी स्तर पर जहां केंद्र और राज्य सरकारें तरह तरह के प्रयास किये जा रहे है वही सामाजिक संस्थाए भी इस मुहिम में जुट गई है टाण्डा की सामाजिक संस्था “सेवा ही धर्मयघरो और दफ्तरों को सेनेटाइस करने का बीड़ा उठाया है संस्था ने 24 मार्च से इस मुहीम की शुरुआत की है और आज तक हज़ारों स्थांनो और गाड़ियों को सेनेटाइस कर चुके है टीम के आधा दर्जन सदस्य अम्बेडकरनगर के टाण्डा तहसील से लेकर अकबरपुर मुख्यालय तक डीएम, एसपी कार्यालय समेत कई सरकारी कार्यालयों और मीडिया के कार्यालयों को भी सेनेराइज़ कर रहे है यह संस्था बिना किसी सरकारी मदद के कोरोना के खिलाफ की लड़ाई में अपनी भागीदारी कर रही है