जालौन : शिक्षा को बर्बाद करने में तुली है भाजपा सरकार– लाल विहारी यादव

 

शिक्षकों का शोषण,मान्यता खत्म करने की हो रही साजिश

उरई ( जालौन)27 सितंबर। वर्तमान भाजपा सरकार शिक्षा को बर्बाद करने में तुली है उक्त बात समाजवादी पार्टी के बनारस खंड के शिक्षक एम एल सी लाल विहारी यादव ने आज समाजवादी पार्टी कार्यालय उरई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। उन्होंने कहा कि अभी हाल में 16 अगस्त 2022 को सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद ने एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है जिसमें विद्यालय की मान्यताओं को महंगा कर दिया गया है और मान्यता के लिए शहर में जमीन छै सो वर्ग मीटर की जगह दो हजार वर्ग मीटर कर दी है। आजीवन मान्यताओं को अस्थायी कर दिया है जो हर तीन साल में रिन्यूअल होगी। अब मध्यम वर्ग का आदमी विद्यालय नहीं खोल पायेंगे।केवल पूंजीपति ही विधालय खोल पाएगा।मानक पूरे न होने पर मान्यता निरस्त कर दी जायेगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार में तीन हजार में मान्यताएं दी जाती थी। फीश एक बच्चे की पांच हजार कर दी है ।गांव गरीब किसान मजदूर के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने की तैयारी कर रही है। वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय दो अरब रुपए दिया लेकिन भाजपा सरकार ने उस शासनादेश रदद कर दिया।शिक्षा मित्रों को फर्श से अर्श तक पहुंचाया। शिक्षकों का रिटायरमेंट 60 से 62 बर्ष किया और उनका जी पी एफ और पेंशन को सीधे बैक से किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार में नेता जी मुलायम सिंह यादव ने 300 प्राईमरी 1100 जूनियर हाईस्कूल की ग्रांड दिया। भाजपा सरकार मान्यता खत्म करने की साज़िश कर शिक्षा को बर्बाद करने में तुली है। उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार में 2000 तदर्थ शिक्षकों को विनियमित किया लेकिन इस भाजपा सरकार ने पन्द्रह सौ भी विनियमित कर पायी बल्कि 10 हजार पर काम करने के लिए मजबूर किया।आगे चलकर शिक्षकों भी शिक्षावीर बनाने का काम करेंगे और दस साल में बिना पेंशन फंड के निकालकर बर्बाद कर देंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव 2022 में शिक्षा और शिक्षकों के हित में तमाम योजनाएं अपने घोषणापत्र में शामिल किया ।यदि सपा की सरकार बनती तो आज विना भेदभाव शिक्षकों को काफी सहूलियत मिल रही होती। आज भाजपा सरकार शिक्षकों के साथ अन्याय उत्पीडन और शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा शिक्षा विभाग में शिक्षकों के हितार्थ काम किये। वे इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक एम एल सी सपा प्रत्याशी एस सी सिंह पटेल के समर्थन में वोट बढ़ाने की चल रही प्रकिया की समीक्षा को लेकर जनपद में आये हुए थे। उन्होंने इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक एम एल सी सपा प्रत्याशी एस पी पटेल को भारी मतों से जिताने की अपील की। इस मौके पर जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव, उपाध्यक्ष अतर सिंह राठौर, महासचिव जैनुलाबदीन, कोषाध्यक्ष जमालुद्दीन,जिला प्रवक्ता महेश चंद्र विश्वकर्मा,शिक्षक महासभा के जिलाध्यक्ष अंगद सिंह तोमर, रामलाल विश्वकर्मा राजीव पटेल,, कृष्ण गोपाल यादव, शाकिर अली कुसुम सक्सेना,शनि यादव, परमात्मा शरण त्रिपाठी,अजीत यादव, वलवान सिंह गुर्जर, हबीब खान, अकील अंसारी आदि उपस्थित रहे। प्रेसवार्ता के बाद उन्होंने बाल भारती इंटर कॉलेज में शिक्षकों की बैठक कर एम एल सी शिक्षक चुनाव में सपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की। इस मौके पर हरिनारायण अवस्थी, सहित पूरा स्टाप व शिक्षक उपस्थित रहे।

महेश चंद्र विश्वकर्मा
जिला प्रवक्ता समाजवादी पार्टी जालौन

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot