दिल्ली : शराब घोटाला मामले में ईडी की छापेमारी में अबतक 2 लोगों को  किया जा चुका है गिरफतार

बड़ी खबर

 

दिल्ली के शराब घोटाले में आज प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली समेत हैदराबाद और पंजाब में 35 ठिकानों पर की छापेमारी,

शराब घोटाला मामले में ईडी की छापेमारी में अबतक 2 लोगों को  किया जा चुका है गिरफतार …….

 

इससे पहले बीते 28 सितंबर को ईडी ने समीर महेंद्रू को  किया था गिरफ्तार …… ईडी की एफआईआर के मुताबिक… इंडोस्पिरिट्स के मालिक समीर महेंद्रू द्वारा कथित तौर पर मनीष सिसोदिया के करीबी सहयोगियों को करोड़ों में कम से कम दो भुगतान किए गए थे …. जो कथित रूप से आबकारी नीति बनाने और कार्यान्वयन में अनियमितताओं में शामिल शराब व्यापारियों में से थे एक……

 

सीबीआई की एफआईआर में आरोप है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के एक कथित सहयोगी अर्जुन पांडे ने इंटरटेनमेंट और इवेंट मैनेजमेंट कपंनी के पूर्व सीईओ विजय नायर  की ओर से समीर महेंद्रू से नकद लिए थे करीब 2-4 करोड़ रुपये……

 

गौरतलब है की दिल्ली शराब घोटाला मामले में बीते 27 सितंबर को सीबीआई ने विजय नायर को  किया था गिरफ्तार …… वह एक एंटरटेनमेंट और इवेंट मीडिया कंपनी के हैं पूर्व सीईओ……विजय नायर को इस कथित घोटाले का  बताया जा रहा ….. मुख्य साजिशकर्ता……

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot