दि0 11.12.22 को उ0नि0 भगत सिंह के चौकी ठेकमा से रवाना होकर भगवानपुर पुलिया के पास संदिग्ध ब्यक्ति/ संदिग्ध वाहन की चेकिंग के दौरान गम्भीरपुर की तरफ से आ रहे मोटर सायकिल चालक को पकड़ लिया गया । पकड़े गये ब्यक्ति का नाम पता पूछते हुए तथा भागने का कारण पूछने पर अपना नाम पंकज मौर्या पुत्र चतुरी मौर्या R/O जमुआवा Ps बरदह आजमगढ़ बताया ।
गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मै यह मोटर सायकिल चुरा कर नम्बर प्लेट बदलकर बेचते है । साहब यह मोटर सायकिल चोरी की है । जिसे मैं बेचने के लिए ले जा रहा था । कफी कड़ाई से पूछने पर बताया कि इस मोटर सायकिल का असली नम्बर प्लेट मैने बदल दिया है । जो अब मोटर सायकिल पर MH 43 AQ 7732 है । जिसको बेचने के लिए ले जा रहा था । उक्त मोटर सायकिल का निरीक्षण किया गया तो मोटर सायकिल की चेचिस नं0- MD634BE46 J2C10807 व इंजन नं0- BE 4CX2X10814 अंकित है । मोटर सायकिल सफेद कलर ब्लैक पट्टी है । अभियुक्त पंकज मौर्या उपरोक्त को लगभग समय करीब 11.00 AM पर पुलिस हिरासत में लिया गया । तथा माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया ।
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0- 390/22 धारा 41,411,420,467,468,471 भादवि थाना बरदह जनपद आजमगढ ।
आपराधिक इतिहास- मुकदमा उपरोक्त
गिरफ्तार अभियुक्त –
1- पंकज मौर्या पुत्र चतुरी मौर्या R/O जमुआवा Ps बरदह आजमगढ़ बताया
बरामदगी- मोटर सायकिल अपाचे MH 43 AQ 7732 चेचिस नं0- MD634BE46 J2C10807 व इंजन नं0- BE 4CX2X10814 वाहन मो0सा0 का सही न0 – UP 65 DN 6012
पुलिस टीम-
भगत सिंह ( चौकी प्रभारी ठेकमा ) मय हमराह थाना बरदह जनपद आजमगढ