अतरौलिया ब्लॉक मुख्यालय के सामने बनने जा रहा सुंदर पार्क।

संवादाता – आशीष कुमार निषाद

अतरौलिया ब्लॉक के ग्राम प्रधान छितौनी अजय कुमार यादव द्वारा एक सुंदर पार्क का निर्माण ग्राम सभा में ब्लॉक मुख्यालय अतरौलिया के सामने किया जा रहा है जो लोगों को सुबह टहलने एवं बैठने आदि के लिए बनाया जा रहा है जिसके सामने 100 सैया संयुक्त चिकित्सालय है और ब्लॉक मुख्यालय भी है लोगों को इससे काफी राहत मिलेगी ,गर्मी के मौसम में यहां छाया व सर्दी के मौसम में फूलों की खुशबू देखने को मिलेगी ,खासकर सुबह टहलने वाले लोगों के लिए सुंदर वातावरण मिलेगा पूरा पार्क 10 से 20 दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा, परंतु घास और फूलों-पौधों को तैयार होने में कुछ समय लगेगा ।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot