थाना- फूलपुर
वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना/इतिहास–
दिनांक 24-08-2023 को वादी मुकदमा रामधनी पुत्र हितई साकिन कनेरी (मिटठा का पूरा ) थाना फूलपुर जिला आजमगढ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी कि विपक्षी 1. कमलेश पुत्र हरिराम 2. हरिराम पुत्र लखई 3. रजनीश पुत्र हंशलाल 4. आजाद पुत्र बंशलाल 5. अंगद पुत्र हरिराम 6. बलराम पुत्र लखई 7. मुकेश पुत्र सतिराम 8. खरभरन पुत्र रिखई 9. लक्षिराम पुत्र लखई निवासी गण कनेरी (मिटठा का पूरा ) थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा आवादी की जमीन में जबरदस्ती रास्ता के नाम पर कब्जा करने को लेकर वादी की चाची केवलपत्ती व ज्ञानमती को एक राय होकर समय 19.00 बजे रात्रि को घर में घुसकर लाठी डण्डा से मारा पीटा गया, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 353/23 धारा -34/458/323/329 भादवि बनाम आदि 09 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण–
दिनाक 27.03.2024 को उ0नि0 शंकर सिंह यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वाछिंत अभियुक्त मुकेश पुत्र सतिराम निवासी कनेरी थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 28 वर्ष को बस स्टैण्ड फूलपुर से समय 09.20 बजे को हिरासत पुलिस में नियमानुसार लिया गया व न्यायिक अभिरक्षा जिला कारागार भेजा गया।
पंजीकृत अभियोग-
1-मु0अ0सं0 353/23 धारा 34/458/323/329 भादवि थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1. मुकेश पुत्र सतिराम निवासी कनेरी थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 28 वर्ष
आपराधिक इतिहास- मुकदमा उपरोक्त
गिरफ्तारी करने वाली टीम –
1. उ0नि0 शंकर सिंह यादव थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
2- का0 शिवराम सरोज थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़