*TV20 NEWS || CHANDAULI: पुलिस अधीक्षक, चन्दौली द्वारा साप्ताहिक शुक्रवार परेड की ली गई सलामी, किया गया निरीक्षण*

प्रेस नोट दिनांक-22.11.2024
जनपद चन्दौली

◆पुलिस अधीक्षक, चन्दौली द्वारा साप्ताहिक शुक्रवार परेड की ली गई सलामी, किया गया निरीक्षण
◆शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए लगवाई गयी दौड़
◆अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार करवाया गया ड्रिल
◆विभिन्न शाखाओं, पीआरवी वाहनों, शस्त्रागार, भोजनालय, बैरक व आवासों की साफ-सफाई, रखरखाव आदि का किया गया निरीक्षण
◆साप्ताहिक अर्दली रूम के दौरान विभिन्न रजिस्टरों को चेक कर दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

आज दिनांक-22.11.2024 को श्री आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा पुलिस लाईन चन्दौली में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली गई एवं परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पश्चात शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड की दौड़ लगवाई। परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल की कार्यवाही का निरीक्षण कर उसे और बेहतर तरीके से कराने के लिए सम्बंधित को निर्देशित किया। पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर उपलब्ध समस्त आपातकालीन उपकरणों को चलवाकर चेक किया तथा प्रभारी यूपी 112 को निर्देशित किया गया कि पीआरवी वाहनों व उसके उपकरणों की लगातार चेकिंग करें पीआरवीकर्मी अपने-अपने स्थान पर सतर्क दृष्टि रखते हुए आमजनमानस की सुरक्षा और सेवा में समर्पित रहें।
पुलिस लाईन निरीक्षण के दौरान क्वार्टर गार्ड, जीडी कार्यालय, कैश कार्यालय, शस्त्रागार, बैरक,भोजनालय व परिवहन शाखा आदि को चेक किया।
शस्त्रागार प्रभारी को शस्त्रों की साफ-सफाई रखने व गार्द कमांडरों के रजिस्टरों की चेकिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।साप्ताहिक अर्दली रूम के दौरान विभिन्न रजिस्टरों को चेक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

उपरोक्त परेड के दौरान क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसोदिया, पुलिस उपाधीक्षक नामेन्द्र रावत, प्रतिसार निरीक्षक राम बेलास, प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा, प्रभारी निरीक्षक अलीनगर, प्रभारी निरीक्षक चन्दौली, प्रभारी निरीक्षक बबुरी व समस्त शाखाओं के शाखा प्रभारी सहित जनपद के समस्त थानों व पुलिस लाइन में नियुक्त पुलिस अधिकारीगण/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot