*TV 20 NEWS ll BALLIA:बलिया 15 मार्च: थाना बांसडीहरोड द्वारा 7 अभियुक्तों की गिरफ्तारी

थाना बांसडीहरोड, जनपद बलिया द्वारा दिनांक 15.03.2025 को ग्राम सरयां में मार पीट कर एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल करने व इलाज के दौरान उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो जाने से सम्बन्धित 02 नफर बाल अपचारी व 05 नफर वांछित अभियुक्त कुल 07 नफर अभियुक्त/अपचारी गिरफ्तार ।

कब्जे से घटना में प्रयुक्त 03 अदद लोहे की राड/ पाईप तथा 02 अदद लकडी की लाठी बरामद ।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों/ वांछित, अभियुक्तों/वारण्टीयों के विरुद्ध चलाये जा रहे धर पकड़ के सघन अभियान के तहत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (उत्तरी) श्री अनिल कुमार झा के पर्यवेक्षण व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय बाँसडीह श्री प्रभात कुमार निकट नेतृत्व में आज दिनांकः17.03.2025 को समय 10.40 बजे थानाध्यक्ष बांसडीह रोड श्री अजय पाल द्वारा हमराह/कर्मचारीगण के साथ चेकिंग तलाशी व दबिश में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 58/2025 धारा 103(1),191(2),191(3),3(5),352 बीएनएस से सम्बन्धित/ वांछित 05 नफर अभियुक्तगण 1. विकेश उर्फ विक्की बिन्द पुत्र मुनरिका प्रसाद उर्फ मुद्रिका बिन्द उम्र 20 वर्ष निवासी डुमरी थाना बाँसडीह रोड जनपद बलिया 2.भुल्लु बिन्द उर्फ भोलू पुत्र सुर्यनाथ विंद उम्र 19 वर्ष निवासी डुमरी थाना बाँसडीह रोड जनपद बलिया 3.इन्द्रदेव बिन्द पुत्र मुन्नीलाल बिन्द उम्र 19 वर्ष निवासी डुमरी थाना बाँसडीह रोड जनपद बलिया 4. मन्टु बिन्द पुत्र इन्दल बिन्द उम्र 19 वर्ष निवासी डुमरी थाना बाँसडीह रोड जनपद बलिया 5. विशाल बिन्द पुत्र काशीनाथ बिन्द उम्र 19 वर्ष निवासी डुमरी थाना बाँसडीह रोड जनपद बलिया व 02 नफर बाल अपचारी को सुराहाताल के पास से गिरफ्तार किया गया । जिनके द्वारा दिनांक 15.03.2025 को रात्रि करीब 09.30 बजे के आस पास मे ग्राम डुमरी थाना बांसडीहरोड जनपद बलिया के राजेश साहनी पुत्र चन्द्रदीप साहनी को लाठी डण्डे व राड से मारे पीटे थे तथा जान मारने के नियत से चाकू से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिये थे, घायल राजेश साहनी की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी । गिरफ्तार/पुलिस अभिरक्षा में लिए गये सभी अभियुक्तों/अपचारी को मा0न्यायालय भेजा जा रहा है ।

संबंधित अभियोग-
1. मु0अ0सं0 58/2025 धारा 103(1),191(2),191(3),3(5),352 बीएनएस थाना बांसडीहरोड, बलिया
गिरफ्तार नामित वांछित अभियुक्त –
1. विकेश उर्फ विक्की बिन्द पुत्र मुनरिका प्रसाद उर्फ मुद्रिका बिन्द उम्र 20 वर्ष निवासी डुमरी थाना बाँसडीह रोड जनपद बलिया
2. भुल्लु बिन्द उर्फ भोलू पुत्र सुर्यनाथ विंद उम्र 19 वर्ष निवासी डुमरी थाना बाँसडीह रोड जनपद बलिया
3. इन्द्रदेव बिन्द पुत्र मुन्नीलाल बिन्द उम्र 19 वर्ष निवासी डुमरी थाना बाँसडीह रोड जनपद बलिया
4. मन्टु बिन्द पुत्र इन्दल बिन्द उम्र 19 वर्ष निवासी डुमरी थाना बाँसडीह रोड जनपद बलिया
5. विशाल बिन्द पुत्र काशीनाथ बिन्द उम्र 19 वर्ष निवासी डुमरी थाना बाँसडीह रोड जनपद बलिया
6. बाल अपचारी उम्र 15 वर्ष
7. बाल अपचारी उम्र 16 वर्ष
बरामदगी-
1. 03 अदद लोहे की खोखली राड/पाईप (घटना में प्रयुक्त)
2. 02 अदद लकड़ी की लाठी (घटना में प्रयुक्त)
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. थानाध्यक्ष श्री अजय पाल थाना बांसडीह रोड, बलिया
2. उ0नि0 अजय कुमार सिंह थाना बांसडीह रोड, बलिया
3. उ0नि0 शुभेन्द्र सिंह थाना बांसडीह रोड, बलिया
4. उ0नि0 सदीप कुमार थाना बांसडीह रोड, बलिया
5. हे0का0 मनरूप यादव थाना बांसडीह रोड, बलिया
6. हे0का0 अनिल कुमार थाना बांसडीह रोड, बलिया
7. का0 सौरभ गिरी थाना बांसडीह रोड, बलिया
8. का0 आदित्य प्रताप श्रेयांश थाना बांसडीह रोड, बलिया
9. का0 कुलदीप कुमार थाना बांसडीह रोड, बलिया
10. का0 शोभित मौर्य थाना बांसडीह रोड, बलिया
11. का0 सरफराज अहमद थाना बांसडीह रोड, बलिया
12. का0 बृजेश यादव थाना बांसडीह रोड, बलिया
13. का0 सुनील कुमार थाना बांसडीह रोड, बलिया