TV20 NEWS || AZAMGHARH : अनिल राजभर ने अहरौला में आगजनी का किया निरीक्षण, राजभर बस्ती में आगजनी: मंत्री ने दिए राहत कार्य के निर्देश

आजमगढ़ 24 मार्च– मा0 मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन समन्वय विभाग उत्तर प्रदेश श्री अनिल राजभर जी द्वारा आज ग्राम केदारपुर ग्राम पंचायत इशहाकपुर, विकासखंड अहरौला में राजभर बस्ती में आगजनी की घटना का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
मा0 मंत्री जी द्वारा आगजनी से प्रभावित पीड़ित परिवारों से मुलाकात किया एवं उनका हाल-चाल लिया। मा0 मंत्री ने पीड़ित परिवारों को अनुमन्य सहायता देने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया कि हर प्रकार से आप सभी की सहायता की जाएगी।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot