TV20 NEWS || AZAMGHARH : आजमगढ़ में जमीन विवाद: निर्माण कार्य रोकने की धमकी — हाईकोर्ट अधिवक्ता ने लगाया न्याय का गुहार, स्थानीय प्रशासन पर लगे गंभीर आरोप

जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के तरौका गाँव में पुरानी सीमा-दीवार को ऊँचा करने का मामूली विवाद अब बड़े रूप लेता दिख रहा है। स्थानीय हाईकोर्ट अधिवक्ता योगेंद्र यादव ने आरोप लगाया है कि उनके विरोधी रामाशीष यादव (पिता: बृजभान यादव) व सुरेश (पिता: वासुदेव यादव) बार-बार निर्माण रोकने और जान से मारने की धमकियाँ दे रहे हैं।।

अधिवक्ता योगेंद्र यादव का कहना है कि वे खाता संख्या 738ख पर केवल पुरानी बाउंड्री वॉल को ऊँचा कर रहे हैं, जबकि विवाद 738क की जमीन का है — जिसका उनके काम से कोई संबंध नहीं है। बावजूद इसके विपक्षी पक्ष लगातार आकर निर्माण रोकने की कोशिश कर रहे हैं और सार्वजनिक रूप से धमकियाँ दे रहे हैं।
अधिवक्ता योगेंद्र ने प्रेसवार्ता में कहा — “मैं 738ख पर ही कार्य कर रहा हूँ, यह नया निर्माण नहीं है; सिर्फ पुरानी दीवार को ऊँचा कर रहा हूँ। फिर भी आरोप लगाया जा रहा है कि मैं अवैध निर्माण कर रहा हूँ। बार‑बार मुझे कहा जा रहा है कि मैं निर्माण नहीं होने दूँगा। मुझे जान से मारने की धमकी दी गई है। मेरे पास पिस्टल व राइफल का लाइसेंस है।”
घटना की गंभीरता पर योगेंद्र ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस पर भी सवाल उठाए हैं। उनके आरोप हैं कि लाटघाट चौकी इंचार्ज और प्रशासन कथित तौर पर मिलीभगत कर काम रोकवा रहे हैं और पैसा लेकर मामले को बढ़ा रहे हैं — जबकि विपक्षी के पास कोई वैध आदेश नहीं है जो निर्माण रोक सके।
गाँव के लोगों का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ने से इलाके में शांति भंग होने का खतरा बढ़ गया है। कई स्थानीय लोग यह भी दावा कर रहे हैं कि प्रशासनिक लापरवाही और पक्षपात ने स्थिति को और जटिल कर दी है।
अधिवक्ता योगेंद्र ने मांग की है कि विपक्षियों के खिलाफ कठोर से कठोर विधिक कार्रवाई की जाए — ताकि परिवार व गाँव की सुरक्षा सुनिश्चित हो और किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि वे माननीय उच्च न्यायालय प्रयागराज में गांव के ही जनहित याचिका दायर हुई जिसमें मैं बतौर अधिवक्ता हूं । जिसमें विपक्षियों के खिलाफ प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है उसी को लेकर मेरे विपक्षी गुस्से में मेरी बाउंड्री वॉल रुकवा रहे हैं ।

VIRAL88