ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन के बिलरियागंज ब्लाक इकाई की हुई बैठक

आजमगढ़। ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन के बिलरियागंज ब्लाक इकाई की बैठक शनिवार को सियरहा बाजार स्थित राना पाली क्लिनिक पर सम्पन्न हुई। बैठक में ब्लाक इकाई का गठन करते हुए ग्रामीण चिकित्सक समस्याओं पर चर्चा मंत्रणा किया गया। अध्यक्षता डा अनिल कुमार सरोज व संचालन डा शैलेन्द्र सिंह ने किया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रदेश सचिव डा. हरिगोविन्द विश्वकर्मा ने कहा कि संगठन के दम पर ही हम शासन-प्रशासन तक अपनी आवाज को बुलंद कर सकते है। एसोसिएशन द्वारा ब्लाक इकाई का गठन किया जा रहा है, इसके पूर्व में सठियांव, मोहम्मदपुर में ब्लाक इकाई गठित हो चुकी है। आने वाले समय में सभी ब्लाकां में संगठन को खड़ा करने पर ही जोर है।
सर्वसम्मति से ब्लाक अध्यक्ष की जिम्मेदारी डा धरमवीर यादव, ब्लाक उपाध्यक्ष अजय सरोज व ब्लाक संगठन मंत्री की जिम्मेदारी डा संतोष कुमार पाल को दी गयी। मनोनयन पर सभी नवविर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। मनोनयन पर आभार जताते हुए नवपदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से कहा कि संगठन के विस्तार के दम पर ही स्थानीय समस्याओं का निदान होगा। संगठन को आगे ले जाना ही हम सभी की पहली प्राथमिकता होगी।
इस अवसर पर डा अनिल कुमार, डा शैलेन्द्र सिंह, डा अजय कुमार, एसके तिवारी, डा सतीश विश्वकर्मा, डा विवेक यादव, डा हरिश्चन्द्र, डा अनुराग, डा जितेन्द्र प्रजापति, डा जगदम्बा, डा वीरेन्द्र पाठक, डा बीएल उपाध्याय, डा आरबी मौर्य, डा विशाल कुमार, डा सत्यप्रकाश सिंह डा धीरेन्द्र, डा दिलराम यादव आदि मौजूद रहे।