ज़िला जेल में डीएम की रेड…

संवाददाता- राघवेंद्र ओझा,ग़ाज़ीपुर

जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भारी फ़ोर्स के साथ जिला जेल पहुंचे अचानक हुई छापेमारी की कार्रवाई के दौरान जिलाधिकारी को जेल के अंदर बंदियों के लिए बन रहे भोजन की गुणवत्ता में कमी मिली साथ बंदियों के लिए जेल के अंदर चल रहे अस्पताल में कुछ ऐसे बंदे मिले जो अपने रसूख और दबंगई के बल पर अस्पताल में एडमिट है जिसके बाद जिलाधिकारी ने तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी और उनकी पूरी चिकित्सीय टीम को जिला जेल बुलाया और अस्पताल परिसर के अंदर भर्ती सभी बंदियों की जांच करने और जो भी बंदी जांच के दौरान बीमार ना मिलने पर तत्काल बैरकों के अंदर बंद करने का निर्देश भी दिया
छापामारी के दौरान कुछ आपत्तिजनक सामान मिले जिसे पुलिसकर्मियों ने जप्त कर लिया।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot