युवक ने मंडलायुक्त को सौंपा शिकायती पत्र, स्थानीय प्रशासन पर लगाया गलत पैमाइश करने का आरोप

आजमगढ़। बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के भीलमपुर छपरा गांव निवासी एक व्यक्ति ने शुक्रवार को मंडलायुक्त को शिकायती पत्र सौंपकर तहसीलदार पर गलत पैमाइश करने का आरोप लगाया।
मंडलायुक्त को दिये गये शिकायती पत्र में भीलमपुर छपरा गांव निवासी पीड़ित राहुल कुमार सिंह  पुत्र अशोक सिंह ने बताया कि बीते 16 फरवरी को तहसील दिवस में ग्रामीणों ने पत्रक देकर ग्राम समाज की भूमि की पैमाइश कराने की मांग किया था। शिकायत के बाद 17 फरवरी को तहसीलदार गठित राजस्व टीम के साथ गांव में पहुंचे और पैमाइश कराने लगे। पीड़ित का आरोप है कि विपक्षी को लाभ पहुंचाने की नियत से गलत पैमाइश की गयी। जिससे नवीन परती की भूमि विपक्षी के खेत गाटा ंसख्या 611 में चली गयी। साथ ही उन्होने ग्रामीणों से ग्राम समाज की भूमि में बह रहे नाबदान के पानी को बंद करने को कहा। जब कुछ ग्रामीणों ने  इसका विरोध किया तो तहसीलदार द्वारा उनके खिलाफ पुलिसिया कार्यवाही करने की बात कहीं गयी। जिससे लोगों में काफी असंतोष व्याप्त है। मंडलायुक्त को दिये गये शिकायती पत्र में किसी अन्य तहसील के राजस्व टीम से निष्पक्ष पैमाइश कराये जाने की मांग किया।

दिनांक 

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot