सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाने और उनको ऑनलाइन करने के लिए जनपद में इंटीग्रेटेड सिस्टम शुर – एडिशनल एसपी (यातायात)

आजमगढ़ 20 मार्च– एडिशनल एसपी (यातायात) सुधीर कुमार जायसवाल ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाने और उनको ऑनलाइन करने के लिए जनपद में इंटीग्रेटेड सिस्टम शुरू कर दिया गया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से आईआरएडी एप (इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस) 20 फरवरी 2021 से शुरू किया जा चुका है, जिसके तहत जिले में सड़क दुर्घटनाओं की ऑनलाइन एंट्री शुरू हो चुकी है। आईआरएडी एप्लीकेशन के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं के कारणों का विश्लेषण होगा, जिससे उक्त सड़क दुर्घटनाओं के कारणों का पता चल सकेगा, जिससे उन कारणों को दूर किया जा सकेगा और अधिक से अधिक लोंगो की जान बचाई जा सकेगी। आईआरएडी के उपयोग से पुलिस, ट्रांसपोर्ट, हाईवे व चिकित्सा विभाग को काफी मदद मिलेगी।
जिला सूचना विज्ञानं अधिकारी रजनीश चन्द्र श्रीवास्तव व रोलआउट मेनेजर मो0 एजाज अख्तर ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आईआईटी मद्रास के सहयोग से एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस तैयार किया जा रहा है, जिसमे पुलिस मोबाइल एप पर दुर्घटना एवं दुर्घटना स्थल का विवरण दर्ज करेगी। घटना में प्रभावित व्यक्ति का नाम, उम्र, पता, वाहन नंबर, लाईसेंस नंबर, स्थान, दुर्घटना का संभावित कारण, विडियो आदि अपलोड करेंगे। इन सब जानकारियों से हादसों की वजह का पता लगाकर उनमें कमी लाई जा सकेगी।