रबी विपणन वर्ष 2021-22 मे जनपद आजमगढ़ में गेहूं खरीद कन्ट्रोल रूम कलेक्ट्रेट में कक्ष संख्या 21 में किया गया स्थापित

आजमगढ़ 20 मार्च– जिला खाद्य विपणन अधिकारी आरपी पटेल ने बताया हैथ् क रबी विपणन वर्ष 2021-22 मे जनपद आजमगढ़ में गेहूं खरीद कन्ट्रोल रूम कलेक्ट्रेट में कक्ष संख्या 21 में स्थापित किया गया है, जिसका नम्बर -05462 220220, 9454417172 है।
उन्होने बताया कि गेहूं खरीद वर्ष 2021-22 में कृषकों को गेहूँ खरीद से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण हेतु गेहूं खरीद कन्ट्रोल रूम में समीर गौंड़ विपणन सहायक एवं राजीव कुमार सिंह विपणन सहायक की डयूटी लगायी गयी है तथा निर्देशित किया गया है कि प्रतिदिन सुबह 9ः00 बजे से सांय 6ः00 बजे तक उपस्थित रह कर कन्ट्रोल रूम में आने वाली समस्त शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज करते हुए सम्बन्धित केन्द्र प्रभारी/सम्बन्धित अधिकारी/नोडल अधिकारी से वार्ता कर समस्याओं का निराकरण करना सुनिश्चित करेंगे।