खाद्यान्न वितरण में की जा रही अनियमितता की जांच की मांग को लेकर नारी शक्ति ने मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन



आजमगढ़। जागो नारी शक्ति संगठन उत्तर प्रदेश की अध्यक्षा कुसुमलता बौद्ध के नेतृत्व में ग्राम सभा लोहरा  विकास खंड सठियांव के ग्राम वासियों ने मंडलायुक्त को ज्ञापन देकर कोटेदार सुशीला देवी द्वारा खाद्यान्न वितरण में की जा रही घटतौली एवं अनियमितता की जांच कराकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।   नारी संगठन की अध्यक्षता कुसुमलता बौद्ध ने मंडलायुक्त को बताया कि कोटेदार द्वारा खाद्यान्न वितरण में इलेक्ट्रॉनिक कांटे एवं सामान्य तराजू उपयोग में लाया जाता है परंतु तराजू में गड़बड़ी के कारण कार्ड धारकों को पूरा खाद्यान्न नहीं मिल पाता। उन्होंने यह भी बताया कि कोटेदार की इस घटतौली एवं अनियमितता के बावत संबंधित अधिकारियों से शिकायत की गई परंतु कोटेदार के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसके कारण उसकी लूट खसूट बढ़ती जा रही है। उन्होंने उक्त प्रकरण की जांच कराकर कोटेदार के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। इस अवसर पर महेश कुमार, मोहम्मद तारिक, तबरेज अहमद, मोहम्मद आरिफ कुसुमलता, सपना यादव, मनीषा देवी, अनीता देवी ,सुशीला देवी, हिना एवं विशाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।