सगड़ी बिलरियागंज से रौनापार मार्ग जो कि जनपद की सगड़ी तहसील का एक मुख्य मार्ग है, जो कि चाँदपट्टी, भीमबर बाजारों व थाना रौनापार ही नहीं बल्कि पूरे देवरांचल को बिलरियागंज न०पं०/ब्लॉक व जिला मुख्यालय से जोड़ता है जिस पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहन आवागमन करते हैं परन्तु उक्त रोड की सुधि लेने वाला कोई नहीं है आलम यह है कि बाजार चाँदपट्टी व रौनापार में तो घुटनों के बराबर पानी लगा हुआ है जिसमें रोज कई राहगीर अवश्य गिरते हैं, जिस पर कई बार ग्रामीणों व बाजारवासियों ने धरना प्रदर्शन भी किया व साथ ही साथ भूख हड़ताल तक करने को विवश हुए परन्तु उसका कोई भी असर शासन – प्रशासन व जिम्मेदारों पर नहीं हुआ।
जिस पर क्षेत्र के अपना दल एस० के नेता शशांक शेखर सिंह के कई बार प्रयास करने व जिम्मेदारों से वार्ता करने पर 3 माह पूर्व ही 77 लाख की लागत से 7.45 किमी की सड़क का नवीनीकरण लोकनिर्माण विभाग द्वारा करवाया भी गया परन्तु मार्ग के पिछली बार ही दो खण्डों व दो समयों पर टेण्डर प्रकिया होने के कारण मार्ग का लगभग 3.75 किमी का भाग शेष रह गया जो कि अभी तक विभागीय उदासीनता के कारण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क परियोजना से निकालकर स्थानीय खण्ड को हस्तांतरित नहीं किया जा सका है जिस पर कल ही श्री सिंह ने जिलाधिकारी आज़मगढ़ राजेश कुमार को पत्र लिखकर हस्तांतरण की प्रक्रिया में विलंब व जनता में व्याप्त आक्रोश से अवगत कराया है देखिए इतना सब कुछ होने के पश्चात भी जिम्मेदारों के कानों पर जूं कब रेंगती है।
जिस पर हमारे न्यूज़ के संवाददाता से खास बातचीत की जिसमें श्री सिंह ने बताया कि कल ही उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर क्षेत्र की जनता की समस्या से अवगत करवाया है साथ ही प्रांतीय खण्ड व पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता व मुख्य अभियंता से भी फोन पर बात किया है जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मार्ग को स्थानीय खण्ड को हस्तांतरित कर निर्माण की कार्यवाही युद्धस्तर पर की जाएगी।