नवनिर्वाचित अध्यक्ष, जिला पंचायत आजमगढ़, विजय यादव 12 जुलाई को लेनेग सपथ

आजमगढ़ 09 जुलाई– नवनिर्वाचित अध्यक्ष, जिला पंचायत आजमगढ़, विजय यादव को अध्यक्ष पद का शपथ ग्रहण दिनांक 12 जुलाई 2021 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे जिला पंचायत आजमगढ़ के सभागार (नेहरू हाल) में जिला मजिस्ट्रेट द्वारा करायी जायेगी।
शपथ ग्रहण होने के उपरान्त दिनांक 12 जुलाई 2021 को ही अपरान्ह 2ः00 बजे नवगठित जिला पंचायत आजमगढ़ की प्रथम बैठक जिला पंचायत आजमगढ़ के सभागार (नेहरू हाल) में मा0 अध्यक्ष की अध्यक्षता में आहूत की गयी है।