नामांकन से लेकर मतगणना तक नियुक्त जोनल मजिस्ट्रेट को बदला गया

आजमगढ़ 09 जुलाई– जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) राजेश कुमार ने बताया कि प्रमुख क्षेत्र पंचायत सामान्य निर्वाचन- 2021 में नामांकन से लेकर मतगणना तक की कार्यवाही को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जोनल मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी थी, जिसमें आंशिक संशोधन करते हुए विकास खण्ड मेंहनगर के लिए पूर्व में नियुक्त उप निदेशक बेसिक शिक्षा, राजेश कुमार आर्य के स्थान पर अधिशासी अभियन्ता सिंचाई विभाग, अनिल कुमार को जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया जाता है।
इसी प्रकार प्रमुख क्षेत्र पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु वर्तमान में विकास खण्ड हरैया के लिए सहायक अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, गंगेश्वर पाल को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया जाता है तथा आदेशित किया गया है कि वे सौंप गये दायित्वों का समय से निर्वहन करें।